हरियाणा : भाजपा की किरण चौधरी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
धीरज माधव
- 27 Aug 2024, 10:05 PM
- Updated: 10:05 PM
चंडीगढ़, 27 अगस्त (भाषा) हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते मंगलवार को अपराह्न तीन बजे नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त हो गई जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किरण चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
उप चुनाव में विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी साकेत कुमार ने अपराह्न चार बजकर 33 मिनट पर हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद थे।
इससे पहले किरण चौधरी ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया तब जननायक जनता पार्टी (जजपा) के चार विधायकों ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी।
हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए किसी अन्य दल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। यह सीट कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी। हुड्डा का बतौर राज्यसभा सदस्य कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 को समाप्त हो रहा था।
भाजपा ने चौधरी (69) को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। करीब एक सप्ताह पहले ही चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने करीब दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ी थी। चौधरी जून में अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं।
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी हरियाणा विधानसभा में तोशाम सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं।
मुख्यमंत्री सैनी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चौधरी ने एकतरफा जीत हासिल की है, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा कि चौधरी की जीत ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है, जो दावा कर रही थी कि भाजपा सरकार के पास राज्य विधानसभा में बहुमत नहीं है।
सैनी ने कहा, ‘‘मैं कह रहा था कि मेरी सरकार ने मार्च में विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया था।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आत्मसमर्पण कर दिया है और यह दावा करने के बावजूद कि भाजपा अल्पमत सरकार चला रही है, वह अपना उम्मीदवार खड़ा करने में विफल रही।
किरण चौधरी ने सैनी के इस दावे को दोहराया कि राज्य में अगली सरकार भाजपा बनाएगी
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हुड्डा और उनके साथी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे कि सरकार अल्पमत में है... अब उन्हें जवाब मिल गया है।’’
भाषा धीरज