जजपा के बागी नेता सुरजाखेड़ा, सिहाग ने हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होंगे
खारी नेत्रपाल
- 22 Aug 2024, 10:03 PM
- Updated: 10:03 PM
चंडीगढ़, 22 अगस्त (भाजपा) जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बागी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया तथा वे आगामी दिनों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।
नरवाना से विधायक सुरजाखेड़ा और बरवाला से विधायक सिहाग ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपने-अपने त्यागपत्र भेजे। यह घटनाक्रम अपेक्षित था क्योंकि जजपा के दोनों विधायकों ने लोकसभा चुनाव में खुलकर भाजपा का समर्थन किया था।
सुरजाखेड़ा और सिहाग समेत जजपा के 10 विधायकों में से छह अब तक पार्टी छोड़ चुके हैं।
सुरजाखेड़ा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।’’
इससे एक दिन पहले ही सिहाग, सुरजाखेड़ा, राम कुमार गौतम और अनूप धानक ने भाजपा नेता किरण चौधरी के हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान उनका समर्थन किया था और इसके बाद यह घटनाक्रम हुआ।
सुरजाखेड़ा ने दावा किया कि वह और तीन अन्य विधायक अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जजपा में परिवारवाद हावी है। विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही है। पूर्व में कई मौकों पर कई फैसले एकतरफा लिए गए और हमसे सलाह तक नहीं ली गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इतना ही नहीं, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता कोई रैली या बड़ा समारोह करते थे, तो हमें इसकी जानकारी नहीं दी जाती थी।’’
सुरजाखेड़ा ने दावा किया कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी।
पिछले हफ्ते पार्टी के बागी विधायक अनूप धानक, रामकरण काला, देवेंद्र बबली और ईश्वर सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शाहाबाद से विधायक काला बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में नयी दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए।
भाषा खारी