कांग्रेस व भाजपा में ‘बेटी’ को सम्मान देने की होड़, हुड्डा ने फोगाट का किया जोरदार स्वागत
प्रशांत माधव
- 17 Aug 2024, 10:15 PM
- Updated: 10:15 PM
चंडीगढ़, 17 अगस्त (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक से लौटने पर पहलवान विनेश फोगाट का दिल्ली हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। कुछ दिन पहले ही उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने फोगाट को हरियाणा से राज्यसभा के लिए नामित करने की वकालत की थी।
विनेश (29) को पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था, जहां 50 किग्रा वर्ग के फाइनल मैच के दिन अधिक वजन होने के कारण उन्हें मुकाबले के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हालांकि आरोप लगाया था कि पिछले साल पहलवानों के आंदोलन में भाग लेने के कारण उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।
चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही इस मुद्दे ने हरियाणा में राजनीतिक रंग ले लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार फोगाट को उसी पुरस्कार से सम्मानित करेगी जो वह ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेताओं को देती है।
दीपेंद्र हुड्डा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ फोगाट और अन्य पहलवानों के आंदोलन का जोरदार समर्थन किया था। प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में से ज्यादातर हरियाणा से थे।
हुड्डा ने शनिवार को फोगाट को जीत का प्रतीक ‘हनुमान गदा’ भेंट किया और कहा कि देश के नागरिकों की नजर में वह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं।
राष्ट्रीय राजधानी से हरियाणा के चरखी दादरी की ओर जाते समय वह फोगाट और अन्य पहलवानों - बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक - के साथ एक वाहन पर बैठे थे। चरखी दादरी विनेश का पैतृक स्थान है।
हुड्डा ने कहा, “आज वीर योद्धा की तरह घर लौटी देश की बेटी हमारी बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।”
उन्होंने कहा, “हमारी नजर में आप पहले भी विजेता रही हैं और आगे भी रहेंगी। आपके साहस, संघर्ष और दृढ़ निश्चय ने न सिर्फ करोड़ों देशवासियों का दिल जीता है बल्कि आप देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
भाजपा ने भी फोगाट के प्रदर्शन की सराहना की है।
शनिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “मैं बेटी का हरियाणा की धरती पर आने पर स्वागत करता हूं। हमने कहा था कि हम उसके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। वह हमारी बेटी है। हमें उस पर गर्व है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि कांग्रेस फोगाट के लिए आयोजित कार्यक्रमों को (अपने पक्ष में) “भुना” रही है, सैनी ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए उस पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस राजनीति करती है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। वह ऐसी राजनीति करती है। मैंने उस दिन कहा था कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है और उसे चिंता नहीं करनी चाहिए।”
कुछ दिन पहले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल होता तो वह फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत करती।
हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होगा। यह सीट दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
भाषा प्रशांत