ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सैनी से मुलाकात की
अमित
- 09 Aug 2024, 10:33 PM
- Updated: 10:33 PM
चंडीगढ़, नौ अगस्त (भाषा) ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। सैनी ने पेरिस ओलंपिक में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भाकर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी उनके आवास पर मुलाकात की। मान ने मनु भाकर को सम्मानित किया।
भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने यहां अपने सरकारी आवास पर हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
खिलाड़ियों के साथ उनके माता-पिता भी थे। मनु झज्जर की रहने वाली हैं, जबकि सरबजोत अंबाला के हैं।
सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाकर के बारे में बात करते हुए कहा, "मनु-मैजिक से पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है। आपकी प्रतिभा की आभा से पूरी दुनिया रोशन है और हर भारतीय खुशी महसूस कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "देश की बहादुर बेटी का मुख्यमंत्री आवास पर स्वागत और अभिनंदन किया गया। आप हरियाणा की बेटियों के लिए प्रेरणा का नया स्रोत हैं। आपने एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद और बधाई देता हूं।"
सैनी ने कहा, "सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर साबित कर दिया कि हमारे हरियाणा के बेटों की ताकत क्या है। मिश्रित शूटिंग में देश के लिए कांस्य पदक हासिल करके आपने वह कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की धरती की पहचान है। मुझे मुख्यमंत्री आवास पर आपका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।"
सैनी ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और सरबजोत सिंह, आपने हम सभी हरियाणवियों को यह अवसर दिया है।"
मान ने पेरिस ओलंपिक में मनु की असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। मान ने एक बयान में कहा कि पेरिस में निशानेबाजी स्पर्धाओं में दो पदक जीतकर मनु ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मान ने युवा खिलाड़ी को अपनी सरकार की खेल नीति के बारे में भी अवगत कराया, जिसका उद्देश्य राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
मान ने भारतीय खिलाड़ियों, खासकर पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ियों की भी सराहना की, जिन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में देश के लिए पदक जीते हैं।
इस बीच, भाकर ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान के प्रति आभार जताया कि उन्होंने उनसे मिलने और उन्हें सम्मानित करने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाला।
भाषा