बिहार में महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देकर वोट खरीदे गए : गणेश गोदियाल
दीप्ति
- 16 Nov 2025, 07:31 PM
- Updated: 07:31 PM
देहरादून, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देकर वोट खरीदे गए।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर दिए अपने संबोधन में गोदियाल ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने जब संविधान बनाया तो उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि भविष्य में वोट खरीदकर सरकारें बनायी जाएंगी।
उन्होंने कहा, ''बिहार के चुनाव की कुंजी क्या है? उसकी कुंजी यह है कि आचार संहिता लगने के बाद बिहार की 75-80 लाख बहनों को 10-10 हजार रुपये दिए जाते हैं।''
गोदियाल ने कहा कि उन्हें इस बात पर कोई शक नहीं है कि जब उत्तराखंड में 2027 में चुनाव होगा तो यहां की सरकार भी जीतने के लिए यही पैंतरा अपनाएगी।
उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार से कहा कि अगर आप महिलाओं के प्रति इतने सह्रदय हैं तो चुनाव के समय उन्हें 10-20 हजार रुपये देने की बजाय उनके खाते में पूरे पांच साल के लिए पचास हजार रुपये डालिए।
कांग्रेस नेता ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अगर धामी सरकार उन्हें पूरा पैसा नहीं देती तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्हें बाकी बची हुई धनराशि दी जाएगी।
गोदियाल ने महिलाओं को यह भी आश्वासन दिया कि कांग्रेस रक्षाबंधन पर बहनों से राखी बंधवाने के एवज में उन्हें एक गारंटी कार्ड देगी जिसके जरिए उन्हें यह गारंटी दी जाएगी कि सरकार बनने पर वह अपने जिस बेरोजगार भाई को सरकारी रोजगार देना चाहेंगी, दे सकेंगी।
उन्होंने युवाओं से भी सरकार बदलने का आह्वान किया और कहा कि वह गारंटी देते हैं कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं के हितों की रक्षा की जाएगी।
गोदियाल ने कहा, ''2027 में हम ऐसी सरकार स्थापित करने वाले हैं जो नीति से चलेगी और हम आपके जीवन को खुशहाल बनाने का काम करेंगे।''
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष करन माहरा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह, प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य के रूप में ऐसा पंचमुखी रूद्राक्ष पार्टी को दिया है जो भ्रष्टाचार में डूबी सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंकेगा।
रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की बात करते हैं, उसकी उर्जा आपने पैदा कर दी है।
रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ''आपने चुनाव का बिगुल बजा दिया है। आपके पास शस्त्रों की कमी नहीं है। उन्हें ढूंढिये और उनका प्रयोग करके भाजपा की कौरवी सेना का नाश करिए।''
इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के सभी बड़े नेता एक साथ नजर आए और सबने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
भाषा
दीप्ति