टीवीके ने निर्वाचन आयोग से परामर्श बैठकों में उसे शामिल करने का अनुरोध किया
प्रचेता सिम्मी
- 16 Nov 2025, 04:03 PM
- Updated: 04:03 PM
चेन्नई, 16 नवंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय ने निर्वाचन आयोग से चुनाव संबंधी विचार-परामर्श एवं चर्चा में उनकी पार्टी को शामिल करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि यह कदम चुनावी प्रक्रिया को और मजूबत करने में मदद करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त को शनिवार यानी 15 नवंबर को दिए गए ज्ञापन में विजय ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे तमिलनाडु में अपनी स्पष्ट एवं प्रदर्शन योग्य उपस्थिति बना ली है और पार्टी आगामी चुनावों में पूरे राज्य में चुनाव लड़ेगी।
विजय ने अपने ज्ञापन में कहा, "हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को इस तरह आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए। इस संदर्भ में हम विनम्रता के साथ कहना चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दलों (मान्यता प्राप्त या गैर-मान्यता प्राप्त) को समान अवसर उपलब्ध कराना संविधान के मूल ढांचे का एक अभिन्न और अनिवार्य हिस्सा है।’’
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में, टीवीके पार्टी को परामर्श बैठकों से बाहर रखा जा रहा है और यह भागीदारी में समानता को कमजोर करता है। इसमें कहा गया है कि चुनावी प्रणाली की निष्पक्षता में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए समान भागीदारी महत्वपूर्ण है।
इसमें कहा गया है, ‘‘हम अत्यंत विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि पारदर्शिता और समावेशिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए टीवीके को उचित सूचना दी जाए और उसे तमिलनाडु में आगामी चुनाव तैयारियों से संबंधित होने वाली बैठकों, परामर्शों और समन्वय प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए।’’
टीवीके के अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग के प्रमुख से अनुरोध किया कि वह आगामी चुनावों के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ होने वाली सभी परामर्शों और चर्चाओं में टीवीके को विधिवत शामिल करने के लिए उचित निर्देश जारी करें।
अभिनेता एवं नेता विजय ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं सहित तमिलनाडु के लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनका नाम राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची में दर्ज हो।
उन्होंने कहा, ‘‘लापरवाही करने से मतदाता सूची से नाम कट सकते हैं जिससे वोट देने के अधिकार से वंचित होना पड़ेगा।’’
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में टीवीके ने एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित कई मुद्दों को उठाया है। टीवीके ने "जमीनी स्तर पर देखी गई समस्याओं" को रेखांकित किया।
भाषा प्रचेता