नीतीश का रिमोट कंट्रोल भाजपा के पास, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चला रहे हैं बिहार की सरकार: राहुल
हक हक राजकुमार
- 29 Oct 2025, 07:29 PM
- Updated: 07:29 PM
(तस्वीरों के साथ)
मुजफ्फरपुर (बिहार), 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का आगाज करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि उनका रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है।
उन्होंने मुजफ्फरपुर और दरभंगा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं तथा मोदी बिहार का विकास नहीं कर सकते।
इन सभाओं में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव एवं इस गठबंधन के घटक दलों के कुछ नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का एक बार फिर दावा किये जाने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें दम नहीं है। राहुल गांधी का दावा था कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार का विकास नहीं कर सकते।
उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर भी तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार में 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उन्होंने क्या किया? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ भी नहीं मिले एवं अदाणी जी को एक-दो रुपये में जमीन दे दी जाए?’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वह बिहार चाहिए जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो तथा बिहारियों को अपना भविष्य दिखाई दे... हम ऐसा बिहार चाहते हैं जहां से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर काम करें।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के लोग किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं। यह राज्य सबसे आगे जा सकता है और जाएगा।’’
उन्होंने महागठबंधन की इस घोषणा को दोहराया कि सरकार बनने पर राजद नेता तेजस्वी नेता बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है और रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है।’’
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘यह मत सोचिए सरकार नीतीश जी चला रहे हैं, सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है। सरकार मोदी जी और अमित शाह चलाते हैं।’’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया, ‘‘तीन-चार लोग (नीतीश को) नियंत्रित करते हैं और भाजपा के हाथ में रिमोट कंट्रोल है तथा इन लोगों को सामाजिक न्याय से कोई लेनादेना नहीं है।’’
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था और बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जब पूरे हिंदुस्तान को पता चल गया तो प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के इस आयोजन में नहीं गए।
राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘अगर आप मोदी जी से कहें कि हम आपको वोट देंगे, आप मंच पर आकर नाचिए तो वह नाच लेंगे।’’
राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा के लोग पूरी कोशिश करेंगे कि ‘बिहार की आवाज’ की सरकार नहीं बने और एसआईआर का भी यही मकसद है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे पूरा दम लगाकर महागठबंधन को वोट करें।
उनका कहना था, ‘‘महागठबंधन की सरकार हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक विशेष घोषणापत्र बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जब अदाणी-अंबानी को जमीन चाहिए होती है, सरकार को जमीन मिल जाती है। लेकिन जब किसान के बच्चों को कारखाना खोलना होता है, तो अमित शाह कहते हैं, बिहार में जमीन नहीं है।’’
राहुल गांधी ने मुकेश अंबानी के पुत्र की शादी में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘अंबानी की शादी में नरेन्द्र मोदी गए, लेकिन मैं नहीं गया। नरेन्द्र मोदी, अदाणी-अंबानी के ‘औजार’ हैं। आप यह मत सोचिए कि वह आपके चुने हुए प्रधानमंत्री हैं। नरेन्द्र मोदी इन लोगों के लिए रास्ता खोलते हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि मोबाइल डेटा सस्ता करके युवाओं को व्यस्त रखा जा रहा है ताकि युवा रोजगार के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के घर के सामने नहीं पहुंच जाए।
कांग्रेस नेता ने आरोप दोहराया कि संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है तथा ‘वोट चोरी’ करके वंचित तबकों की आवाज दबाई जा रही है।
भाषा हक हक