महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 144 रन से हराया
सुधीर आनन्द
- 28 Oct 2025, 05:19 PM
- Updated: 05:19 PM
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (भाषा) तेज गेंदबाजों मुकेश चौधरी और रामकृष्ण शेखर घोष के चार-चार विकेट से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को यहां चंडीगढ़ को 144 रन से हरा दिया।
महाराष्ट्र के 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम मंगलवार को एक विकेट पर 129 रन से आगे खेलने उतरी और 94.1 ओवर में 319 रन पर ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य हासिल करने के लिए चंडीगढ़ को अपने शीर्ष बल्लेबाजों से कुछ बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद (168 रन, 236 गेंद) के अलावा उसका कोई बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया।
अपना सिर्फ दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे 24 साल के आजाद ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने गोवा के खिलाफ पदार्पण करते हुए 141 रन की पारी खेली थी।
कप्तान मनन वोहरा ने भी चंडीगढ़ की ओर से 58 रन की पारी खेली जबकि अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे राज बावा ने 42 रन का योगदान दिया लेकिन अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे।
महाराष्ट्र की ओर से चौधरी ने 34 रन पर चार जबकि घोष ने 71 रन पर चार विकेट चटकाए।
महाराष्ट्र को इस जीत से छह अंक मिले।
शिवमोगा में कर्नाटक ने गोवा को पहली पारी में 217 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन पर मजबूर किया लेकिन मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 143 रन बनाए।
कर्नाटक के 371 रन के जवाब में गोवा की टीम अंतिम दिन छह विकेट पर 171 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 46 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए।
मोहित रेडकर 53 रन बनाकर गोवा की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने 47 रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में अभिनव तेजराणा (नाबाद 73) और सलामी बल्लेबाज मंथन खुटकर (नाबाद 55) ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को संभाला।
कर्नाटक को इस मैच से तीन जबकि गोवा को एक अंक मिला।
राजकोट में सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबले के अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सौराष्ट्र के 260 रन के जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में नौ विकेट पर 355 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक जुटाए। सौराष्ट्र को एक अंक मिला।
मध्य प्रदेश की ओर से यश दुबे ने 159 जबकि सारांश जैन ने नाबाद 103 रन बनाए।
मुल्लांपुर में पंजाब ने 436 रन बनाने के बाद केरल को 371 रन पर समेटकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। केरल को एक अंक मिला।
केरल की ओर से अहमद इमरान ने 86, अंकित शर्मा ने 62 और बाबा अपराजित ने 51 रन बनाए।
पंजाब की तरफ से कृष भगत ने 52 रन पर चार विकेट चटकाए।
पंजाब ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाए।
भाषा सुधीर आनन्द