सिंगापुर में नौका यात्रा पर गए जुबिन गर्ग की दुर्घटना में मौत: महोत्सव आयोजक
नोमान रमण
- 19 Sep 2025, 10:38 PM
- Updated: 10:38 PM
गुवाहाटी, 19 सितंबर (भाषा) असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में एक दुर्घटना में निधन हो गया है। वह स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ नौका यात्रा पर गए थे। यह जानकारी ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने दी है। यह संगठन के पहले के बयान के विपरीत है।
पहले जारी एक बयान में एनईआईएफ टीम ने कहा था कि गर्ग की मौत ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान हुई।
‘नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल’ के आयोजकों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘हमें बेहद दुख के साथ जुबिन गर्ग के निधन की खबर बतानी पड़ रही है। ‘स्कूबा डाइविंग’ करते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया और इसके बाद उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, अपराह्न दो बजकर लगभग 30 मिनट पर आईसीयू में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’
तीन दिवसीय महोत्सव इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है। इसे 19 सितंबर से शुरू होना था।
महंत ने द्वीपीय देश से ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जुबिन बुधवार को सिंगापुर पहुंचे थे और ‘उनका कल महोत्सव में हमारे साथ रहने, लोगों से मिलने और बातचीत करने का कार्यक्रम था।’
उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ (एनईआईएफ) की पूरी टीम पूर्वोत्तर भारत में निवेश के संबंध में एक होटल में सिंगापुर के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ एक व्यावसायिक बैठक में व्यस्त थी।
महंत ने कहा, “बैठक के दौरान हमें जुबिन के प्रबंधक का फोन आया, जिसमें बताया गया कि वह एक हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया है।”
महंत ने कहा, "हमें बाद में पता चला कि स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्य उन्हें नौका यात्रा पर ले गए थे, जिसके बारे में हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी।"
उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तब से वह आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए उच्चायोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
महंत ने कहा, "यह एक अपूरणीय क्षति है और हम अपने दुःख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इस घटना को देखते हुए, हम यह कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।"
भाषा नोमान