गुरुग्राम में रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय पर गोलीबारी, गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
राजकुमार अविनाश
- 19 Sep 2025, 10:30 PM
- Updated: 10:30 PM
गुरुग्राम (हरियाणा), 19 सितंबर (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय पर नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि हमलावरों ने बृहस्पतिवार रात ‘एमएनआर बिल्डमार्क’ के कार्यालय पर 25-30 गोलियां चलाईं जिसके बाद खिड़कियों के कांच के टुकड़े टूट गए।
गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर हमले की ज़िम्मेदारी ली। एक पोस्ट में उसने आरोप लगाया कि गोलीबारी उसके निर्देश पर की गई, हालांकि बाद में पोस्ट हटा दी गई।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच नकाबपोश बंदूकधारी ‘एमएनआर बिल्डमार्क’ के कार्यालय में घुसे और अंधाधुंध गोलीबारी कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि कार्यालय की खिड़कियों और अंदर खड़ी लग्जरी कारों पर गोलियों के निशान मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर श्रवण रहेजा की शिकायत पर सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी का मकसद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह जबरन वसूली के लिए थी या इसकी वजह कुछ और थी।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही गोलीबारी से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी।’’
यह कंपनी गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख बिल्डर की परियोजनाओं से जुड़ी रही है।
पिछले कुछ महीनों में गुरुग्राम में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई हैं।
जुलाई में, हमलावरों ने हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी की थी। अगस्त में उनके करीबी दोस्त रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बाद में फाजिलपुरिया के दोस्त एवं यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं थीं।
भाषा राजकुमार