अमित शाह के साथ बैठक में अन्नाद्रमुक के अंदरूनी विषयों पर कोई बातचीत नहीं हुई : पलानीस्वामी
राजकुमार अविनाश
- 18 Sep 2025, 09:13 PM
- Updated: 09:13 PM
सलेम (तमिलनाडु), 18 सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और राष्ट्रीय राजधानी में उनके साथ बैठक में पार्टी के आंतरिक मामलों से संबंधित किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हुई।
सोलह सितंबर की अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए पलानीस्वामी ने याद दिलाया कि 11 अप्रैल, 2025 को जब अन्नाद्रमुक-भाजपा संबंध बहाल हुए थे, तब केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि वह अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
पलानीस्वामी ने 16 सितंबर को दिल्ली में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद शाह से मुलाकात की थी।
अन्नाद्रमुक महासचिव ने कहा कि जब यह बात महीनों पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी, तो बार-बार किए जा रहे इस दावे पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि शाह ने अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों पर नेताओं से बात की थी।
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के ए सेंगोट्टैयन ने नौ सितंबर को कहा था कि उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और निर्मला सीतारमण से मुलाकात की तथा उन्हें निष्कासित नेताओं को पार्टी में वापस लाकर अन्नाद्रमुक को एकजुट और मजबूत करने के बारे में जानकारी दी।
पार्टी को मजबूत करने के लिए निष्कासित नेताओं को वापस लाने के लिए 10 दिन की समय सीमा तय करने के बाद पार्टी के विभिन्न पदों से मुक्त कर दिये गये सेंगोट्टैयन ने कहा कि उन्हें आठ सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में शाह और सीतारमण से मिलने का अवसर मिला।
सेंगोट्टैयन ने कहा कि जब वह उनसे मिले तब उन्होंने तमिलनाडु की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके (केंद्रीय गृह मंत्री) साथ (आंतरिक मुद्दों पर) ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। साथ ही, उन्होंने (अमित शाह) अन्नाद्रमुक के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं किया। आइए इस पर पूर्ण विराम लगाएं।’’
उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे यह दावा न करें कि शाह अन्नाद्रमुक के आंतरिक विवादों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बात यही खत्म हो गयी।’’
किसी का नाम लिए बिना पलानीस्वामी ने कहा कि मुद्दों पर पार्टी लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि शाह ने उनके राज्यव्यापी अभियान की सराहना की और जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उन्होंने दौरा किया, उनके बारे में और लोगों की भावनाओं के बारे में जानकारी ली।
द्रमुक और एएमएमके के इस आरोप पर कि उन्होंने अमित शाह के आवास से बाहर निकलते समय अपना चेहरा रूमाल से ढक लिया था, अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने इसे राजनीति से प्रेरित और शर्मनाक बताते हुए खारिज कर दिया।
पलानीस्वामी ने कहा कि जब वह केंद्रीय गृह मंत्री के दिल्ली स्थित आवास से कार से बाहर निकले तो उन्होंने केवल कपड़े से अपना चेहरा पोंछा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसा दावा ‘राजनीति’ करने के लिए किया गया था और यह शर्मनाक और पीड़ादायक है।
उन्होंने कहा कि 16 सितंबर की रात को जब उन्होंने शाह से मुलाकात की, तो अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता उनके साथ थे और चूंकि उस बैठक में कुछ ज़्यादा समय लग गया, इसलिए उन्होंने अपने पार्टी नेताओं से कहा कि वे रात 10 बजे तक चले जाएं।
पलानीस्वामी ने कहा कि तब तक उनकी पार्टी के नेता चले गये तथा शाह के साथ उनकी बैठक लगभग 10-20 मिनट और चली।
उन्होंने कहा कि बैठक समाप्त होने के बाद वह शाह के आवास से कार से बाहर निकले और उस समय उन्होंने कपड़े से अपना चेहरा पोंछा।
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों ने इसका वीडियो बना लिया और ग़लत तरीके से यह दिखाया कि मानो उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था, यह राजनीति करने के लिए किया गया था और ऐसा आरोप शर्मनाक और पीड़ादायक था।
भाषा
राजकुमार