आंध्र विधानसभा में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दी गयी बधाई
प्रशांत माधव
- 18 Sep 2025, 08:44 PM
- Updated: 08:44 PM
अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश विधानसभा ने बृहस्पतिवार को अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सदन में प्रस्ताव पढ़ा, जिसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को युक्तिसंगत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की गई और कहा गया कि इस सुधार से आम आदमी को लाभ होगा तथा देश में दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।
प्रस्ताव में कहा गया, “आंध्र प्रदेश विधान सभा, जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के संबंध में 56वीं जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है।”
मुख्यमंत्री के अनुसार, केंद्र द्वारा लाए गए जीएसटी कराधान सुधार से 140 करोड़ लोगों को लाभ होगा और उन्होंने इसे बाजी पलटने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों ने लोगों को जीएसटी में कटौती के साथ आवश्यक वस्तुओं की कम कीमतों के साथ आने वाले दशहरा, दिवाली और अन्य त्योहारों को सच्ची भावना से मनाने का अवसर प्रदान किया है।
साहसिक सुधार करने का हौसला हर किसी में नहीं होने का उल्लेख करते हुए नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिक्र किया, जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए और अब प्रधानमंत्री के रूप में भी ऐसे परिवर्तन किए हैं।
इसके अलावा, नायडू ने कहा कि वह एक कैबिनेट उप-समिति गठित करने जा रहे हैं और लोगों में जागरूकता लाने के लिए जीएसटी सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये एक कार्य योजना तैयार करेंगे।
विधानसभा सत्र में वाईएसआरसीपी विधायकों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों को समाज के हित में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों का स्वागत करने के लिए वाईएसआरसीपी विधायकों की अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है।
आंध्र प्रदेश विधानसभा का चौथा सत्र बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुआ।
विधानसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री जी रवि कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10,000 सौर ऊर्जा कनेक्शन स्थापित करना है।
कुमार ने कहा, ‘‘देश भर में एक करोड़ सूर्य घर कनेक्शन में से केंद्र ने आंध्र प्रदेश को 20 लाख कनेक्शन दिए हैं।’’
भाषा प्रशांत