अमित शाह के आवास से बाहर निकलते समय मैंने अपना चेहरा नहीं ढंका था : पलानीस्वामी
अविनाश नरेश
- 18 Sep 2025, 05:40 PM
- Updated: 05:40 PM
सलेम, 18 सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरन पर ‘गुप्त इरादे’ से टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास से बाहर निकले थे तो उन्होंने अपना चेहरा ढकने के लिए किसी नकाब का इस्तेमाल नहीं किया था।
ओ. पन्नीरसेल्वम जैसे निष्कासित नेताओं को पार्टी में वापस शामिल किए जाने की मांग के बीच, पलानीस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने महीनों पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के. ए. सेंगोट्टैयन ने हाल ही में मांग की थी कि निष्कासित नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाए।
अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कोई ‘नकाब’ नहीं पहना था।
दिनाकरन पर निशाना साधते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि वह मुखौटा पहनकर अन्नाद्रमुक में आए थे और 2011 में दिवंगत पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
दिनाकरन पर ‘गुप्त इरादा’ रखने का आरोप लगाते हुए, विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्हें ऐसे इरादों की प्रकृति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, जो स्वतंत्रता सेनानी पी. यू. एम. थेवर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की अन्नाद्रमुक की मांग के बाद उनकी टिप्पणियों में सामने आए हैं।
पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि इस साल अप्रैल में अन्नाद्रमुक द्वारा भाजपा के साथ अपने संबंधों को बहाल करने के एक हफ्ते बाद, दिनाकरन ने कहा था कि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक गठबंधन में शामिल नहीं है। हालांकि, दिनाकरन ने उस समय कहा था कि एएमएमके अभी भी राजग का हिस्सा है।
अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) प्रमुख दिनाकरन ने 17 सितंबर को आरोप लगाया कि 16 सितंबर की रात राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद, पलानीस्वामी जब अमित शाह के आवास से कार में बाहर निकले, तो उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढक लिया था।
दिनाकरन ने दावा किया कि पलानीस्वामी ने अपने वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों को पहले ही दूसरी कार में भेज दिया था और बाद में खुद शाह के आवास से धीरे-धीरे बाहर निकले।
दिनाकरन ने अन्नाद्रमुक महासचिव का उपहास करते हुए कहा, ‘‘सिर्फ़ पलानीस्वामी को ही जवाब देना है... केंद्रीय गृह मंत्री के आवास से निकलते समय किसी को भी अपना चेहरा ढकने की ज़रूरत नहीं है... सभी जानते हैं कि कौन किससे मिला... इसलिए, अब से हमें पलानीस्वामी को 'मास्क' पलानीस्वामी कहकर संबोधित करना होगा।’’
भाषा अविनाश