ज्योति, दीपिका और धीरज पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग में शीर्ष भारतीय
सुधीर मोना
- 18 Sep 2025, 05:31 PM
- Updated: 05:31 PM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एंड्रिया बेसेरा (कंपाउंड) और ब्रैडी एलिसन (रिकर्व) उन 48 शीर्ष तीरंदाजों में शामिल हैं जो दो से 12 अक्टूबर तक यहां यमुना खेल परिसर में होने वाली पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह पहला फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट है।
छह टीम की लीग में शामिल अन्य शीर्ष विदेशी तीरंदाजों में दुनिया छठे नंबर के खिलाड़ी मैक्सिको के मटियास ग्रांडे (रिकर्व) और महिला नंबर एक खिलाड़ी नीदरलैंड की माइक श्लोसेर (कंपाउंड) शामिल हैं।
भारतीय तीरंदाजों का चयन विश्व रैंकिंग के साथ-साथ भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के हालिया चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।
रिकर्व में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका और विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी धीरज बोम्मदेवरा अनुभवी तरुणदीप राय और अतनु दास के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।
अन्य महिला रिकर्व तीरंदाजों में अंकिता भकत और भजन कौर शामिल हैं जबकि पुरुषों की टीम में नीरज चौहान, राहुल, रोहित कुमार, मृणाल चौहान, सचिन गुप्ता और कृष कुमार शामिल हैं।
कंपाउंड वर्ग में विश्व रिकॉर्डधारी ज्योति सुरेखा वेन्नम (नंबर तीन) और विश्व नंबर नौ ऋषभ यादव भारतीय खिलाड़ियों की अगुआई कर रहे हैं। उनके साथ अनुभवी अभिषेक वर्मा (नंबर 10), प्रथमेश भालचंद्र फुगे (नंबर 11), प्रियांश (नंबर 16) और परनीत कौर (नंबर 17) शामिल हैं।
अन्य खिलाड़ियों में अमन सैनी, ओजस देवताले, साहिल राजेश जाधव और चिट्टीबोम्मा जिग्नास पुरुषों का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि पृथिका प्रदीप, अवनीत कौर और मधुरा धमनगांवकर महिला वर्ग का हिस्सा हैं।
एएआई द्वारा शुरू की गई एपीएल में छह टीम पृथ्वीराज योद्धा (दिल्ली), राजपुताना रॉयल्स (राजस्थान), चोला चीफ्स (तमिलनाडु), काकतीय नाइट्स (तेलंगाना), चेरा आर्चर्स (झारखंड) और माइटी मराठा (महाराष्ट्र) होंगी।
प्रत्येक टीम में पुरुष और महिला खिलाड़ी मिलाकर आठ तीरंदाज होंगे जिसमें छह भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। लीग की कुल पुरस्कार राशि दो करोड़ रुपये है।
आठ दौर के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के बाद बृहस्पतिवार को टीमों का चयन किया गया।
प्रत्येक टीम में आठ सदस्य हैं जिसमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। टीमों में अधिकतम दो विदेशी तीरंदाज शामिल हो सकते हैं जिनमें से कम से कम एक को खेलने वाले चार खिलाड़ियों हिस्सा बनाना होगा।
लीग के अनूठे प्रारूप में रिकर्व और कंपाउंड दोनों तीरंदाज एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। रिकर्व और कंपाउंड दोनों ही रेंज ओलंपिक स्तर की होंगी जो क्रमशः 70 मीटर और 50 मीटर की होगी। यह प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में खेली जाएगी।
लीग में रिकर्व और कंपाउंड में मिश्रित टीम के मुकाबले देखने को मिलेंगे। राउंड रोबिन मुकाबलों में प्रतिदिन तीन मैच होंगे प्रत्येक मैच 20 मिनट का होगा। तीर चलाने का समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित 20 सेकेंड से घटाकर 15 सेकेंड कर दिया गया है।
एएआई को इस लीग के माध्यम से इस खेल का चेहरा बदलने की उम्मीद है।
एएआई के महासचिव वीरेंद्र सचदेवा ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट समारोह के दौरान कहा, ‘‘तीरंदाजी एक प्राचीन खेल है और इसमें हमारा समृद्ध इतिहास रहा है। हमने हर प्रतियोगिता में पदक जीते हैं- चाहे वह विश्व कप हो, विश्व चैंपियनशिप हो, एशियाई चैंपियनशिप हो, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप हो लेकिन ओलंपिक पदक अब भी बाकी है और मुझे विश्वास है कि यह लीग हमें भविष्य में इसे हासिल करने में मदद करेगी।’’
इस समारोह में एएआई के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे।
एपीएल के निदेशक अनिल कामिनेनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता को दुनिया भर में शानदार प्रतिक्रिया मिली है और दुनिया के शीर्ष तीरंदाज इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कामिनेनी ने कहा, ‘‘हमने विश्व तीरंदाजी को पहले ही बता दिया है कि अब से यह एक वार्षिक प्रतियोगिता होगी और इसे अपने कैलेंडरम में रखना होगा।’’
हालांकि उन्होंने पहले सत्र में कोरियाई तीरंदाजों की अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट किया।
कामिनेनी ने कहा, ‘‘कोरियाई तीरंदाज भी भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक थे लेकिन इस साल वे भाग नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि लीग उनके चयन ट्रायल से टकरा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले तारीखों का पता होता तो वे अपने ट्रायल बदल सकते थे।’’
टीम इस प्रकार हैं:
पृथ्वीराज योद्धा: मटियास ग्रांडे, एंड्रिया बेसेरा, अभिषेक वर्मा, गाथा आनंदरू, प्रियांश, सरवारी शेंडे, कृष कुमार, प्रांजल साल्वे।
चेरो आर्चर्स: मथियास फुलर्टन, कैथरीना बाउर, राहुल, पृथ्वी प्रदीप, अतनु दास, मदाला हमसिनी, साहिल राजेश, कुमकुम मोहोद।
काकतीय नाइट्स: निको वीनर, एलिया कैनालेस, नीरज चौहान, ज्योति सुरेखा वेन्नम, रोहित कुमार, अवनीत कौर, जिग्नास, टीशा पूनिया।
चोला चीफ्स: ब्रैडी एलिसन, मीरी-मैरिटा पास, ऋषभ यादव, दीपिका कुमारी, तरूणदीप राय, तानीपर्थी चिकिथा, पुलकित काजला, अंशिका कुमारी।
माइटी मराठा: माइक श्लोसेर, एलेजांद्रा वेलेंसिया, धीरज बोम्मदेवरा, परनीत कौर, अमन सैनी, भजन कौर, मृणाल चौहान, मधुरा डी।
राजपूताना रॉयल्स: मेटे गेजोज, ऐला गिब्सन, प्रथमेश फुगे, अंकिता भकत, ओजस प्रवीण, बसंती महतो, सचिन गुप्ता, स्वाति दुधवाल।
भाषा सुधीर