शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 83,000 अंक के पार, निफ्टी भी मजबूत
रमण अजय
- 18 Sep 2025, 05:10 PM
- Updated: 05:10 PM
मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 83,000 अंक के पार पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कमी और इस साल दो और कटौती के संकेत से बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,013.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 447.5 अंक तक चढ़ गया था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 93.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 25,423.60 अंक पर पहुंच गया।
औषधि, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि रियल्टी और ऊर्जा शेयरों में नरमी रही।
विश्लेषकों ने कहा कि बाजार धारणा को मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के फैसले से समर्थन मिला।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल सबसे ज्यादा 2.96 प्रतिशत लाभ में रही। इसका कारण ब्रोकरेज कंपनियों का इटर्नल को लेकर सकारात्मक संकेत है। इसके अलावा, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, आईटीसी और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
हालांकि, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 1.13 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स भी नुकसान में रहें।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती और आगे और कमी किये जाने के संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त जारी रही। अधिक खर्च और मजबूत निर्यात संभावनाओं की उम्मीदों के चलते आईटी और फार्मा शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, उच्च मूल्यांकन और मजबूत डॉलर सूचकांक ने बीच-बीच में मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, लेकिन निजी बैंकों और मिड कैप शेयरों में नरमी ने सकारात्मक रुख को बनाए रखने में मदद की।’’
मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत बढ़ा, जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ स्थिर रहा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार की तेजी को मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का समर्थन मिला। इससे वैश्विक स्तर पर जोखिम धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा, घरेलू स्तर पर निरंतर प्रवाह और प्रमुख क्षेत्रों में नियमित खरीदारी के कारण धारणा सकारात्मक बनी रही।’’
बीएसई में 2,182 शेयरों में तेजी आई जबकि 1,993 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के काराबार में तेजी का रुख था। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत टूटकर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,124.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
सेंसेक्स बुधवार को 313.02 अंक बढ़त में रहा था जबकि निफ्टी में 91.15 अंक की तेजी थी।
भाषा रमण