पांच लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के साथ नवंबर में होगी 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी': आदित्यनाथ
जफर मनीषा पाण्डेय
- 18 Sep 2025, 01:33 PM
- Updated: 01:33 PM
लखनऊ, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख करोड़ रूपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं के साथ राज्य की 'पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' (जीबीसी @5) आयोजित करने के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को औद्योगिक विकास विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' के मंत्र के साथ बीते साढ़े आठ वर्षों में अब तक चार 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' आयोजित की जा चुकी है।
एक बयान के मुताबिक इनके माध्यम से 15 लाख करोड़ से अधिक की औद्योगिक परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं तथा 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार की गारंटी मिली।
अब आगामी नवंबर माह में 'जीबीसी @5' के आयोजन की तैयारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करें और प्रत्येक निवेश प्रस्ताव की प्रगति की नियमित निगरानी की जाए।
विभिन्न निजी औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सामंजस्य के साथ ही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपनी जमीन के साथ हर किसी का एक भावनात्मक संबंध होता है। यह उसके जीवन भर की पूंजी है। यदि प्रदेश हित में उनकी भूमि का अधिग्रहण आवश्यक है, तो उन्हें अच्छा मुआवजा मिलना चाहिए।
आदित्यनाथ ने कहा, ''कहीं से भी उत्पीड़न की शिकायत नहीं आनी चाहिए। संवाद और समन्वय से यह काम बड़ी आसानी से हो सकता है। सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप भूमि अधिग्रहण के लिए वर्तमान मुआवजे की दर में बढ़ोतरी पर विचार करें। यह समय की मांग है, इसी में किसानों का हित है।''
निर्यात प्रोत्साहन के प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी में किसी एक क्षेत्र में 'फिनटेक हब' विकसित किया जाए। यहां बड़े बैंकिंग संस्थाओं के कार्यालय हों।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि आवंटन के उपरांत भूमि का समुचित उपयोग न करने वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन अधिकतम तीन वर्षों के बाद रद्द कर दिया जाए। वह भूमि अन्य निवेशक को आवंटित की जानी चाहिए।
आगामी 22 सितम्बर से प्रभावी होने जा रहे जीएसटी सुधारों का लाभ हर आम नागरिक को मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि इससे आम आदमी को सीधा लाभ होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित विशेष रोजगार क्षेत्र के विकास की कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
भाषा जफर मनीषा