मुंबई: बालठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को रंग फेंकर विरूपित किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
यासिर सुरेश
- 18 Sep 2025, 12:17 AM
- Updated: 12:17 AM
मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को तेलयुक्त रंग से विरूपित किए जाने के बाद बुधवार शाम एक व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिये की गई थी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उपेंद्र पावस्कर के रूप में हुई है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल रंग देखा। इसकी सूचना मिलते ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिसर की सफाई शुरू कर दी। पुलिस को भी प्रतिमा के विरूपण की सूचना दी गई।
अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आठ टीम गठित की गई और पुलिस शिवाजी पार्क क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।
शिवाजी पार्क थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 (किसी भी वर्ग के लोगों के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश के बीच उद्धव और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने दिन में अलग-अलग जाकर घटनास्थल का दौरा किया।
इस घटना की निंदा करते हुए उद्धव ने कहा कि इस घटना का मकसद महाराष्ट्र में अशांति पैदा करना प्रतीत होता है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी घटना की निंदा की।
गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिस (विरूपण में) शामिल असामाजिक तत्वों का पता लगाएगी और कार्रवाई करेगी। इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है।’’
उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिवसेना नेता और गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि मूर्ति का अपमान शिवसैनिकों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।
शिवसेना नेता व राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि ‘मांसाहेब’ शिवसैनिकों के लिए आस्था का विषय हैं।
शिवसेना (उबाठा) नेता एवं मुंबई दक्षिण मध्य के सांसद अनिल देसाई ने प्रतिमा के विरूपण को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह राज्य सरकार की विफलता है।’’
शिवसेना (उबाठा) के विधायक महेश सावंत ने संकेत दिया कि यह घटना राजनीति से प्रेरित है।
उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि यह घटना 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में शिवसेना (उबाठा) द्वारा किए गए ‘सिंदूर’ प्रदर्शन के बाद हुई है। यह रैली के बाद हुआ है।’’
भाषा यासिर