शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 1,723 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
अविनाश
- 17 Sep 2025, 10:04 PM
- Updated: 10:04 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली सरकार की 1,723 करोड़ रुपये की लागत वाली 17 परियोजनाओं और योजनाओं की शुरुआत की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक ‘‘जीवन रेखा’’ की तरह बताया।
गुप्ता ने अपने कैबिनेट मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के साथ कर्तव्य पथ पर आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया।
मुख्यमंत्री ने सैकड़ों अन्य लोगों के साथ मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कर्तव्य पथ पर आयोजित ‘‘सेवा संकल्प पदयात्रा’’ में भी हिस्सा लिया।
यहां त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जब मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, तब यह निर्णय लिया गया था कि उनका जन्मदिन ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के दौरान विकास और कल्याणकारी कदम उठाना भाजपा की एक नयी परंपरा है, जिसका पालन पिछले 11 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान पंचायतें, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान चलाती हैं और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती हैं।
गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने पिछले 11 वर्षों में विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के माध्यम से आवश्यक सहायता प्रदान करके दिल्ली को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने दिल्ली के लिए काम किया है और इसकी जीवन रेखा के रूप में काम किया है।’’
शाह द्वारा ऑनलाइन तरीके से शुरू की गई परियोजनाओं और योजनाओं में पांच नए अस्पताल ब्लॉक, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्लीनिक, 150 डायलिसिस मशीन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50,000 व्यक्तियों का पंजीकरण और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 10 संसाधन केंद्र शामिल हैं।
उन्होंने नरेला में अटल आशा नर्सिंग होम और छात्रावास का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने शाह की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि हम भारत माता के महान सपूत और आत्मनिर्भर भारत के शिल्पी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं। हम दिल्ली में उनकी सरकार के काम के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।’’
गुप्ता ने दिल्ली में केंद्र की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी जिनमें एक्सप्रेसवे और सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में ‘कनेक्टिविटी’ बढ़ाने पर खर्च किए गए 1.25 लाख करोड़ रुपये और यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए प्रदान किए गए 9,000 करोड़ रुपये शामिल हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी ने कोविड-19 महामारी जैसे संकट के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में पहली बार ऐसी सरकार है जो बिना किसी भेदभाव या राजनीतिक पूर्वाग्रह के सभी की सेवा में लगी है।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में 75 विकास परियोजनाएं और कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी।
शाह द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं में नरेला और ओखला में अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र शामिल थे।
नरेला संयंत्र, जिसकी अनुमानित लागत 604 करोड़ रुपये है, प्रतिदिन 3,000 टन ठोस कचरे का प्रसंस्करण कर उसे बिजली में परिवर्तित करेगा। ओखला संयंत्र के विस्तार पर 361 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे इसकी क्षमता 1,950 टन से बढ़कर 2,950 टन प्रतिदिन हो जाएगी।
शाह ने दिल्ली सरकार के 10 नये संसाधन केंद्रों का उद्घाटन किया जिनसे लगभग 12,500 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न विशेष चिकित्सा थैरेपी तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे रक्त की एक-एक बूंद देश को समर्पित है। हम प्रधानमंत्री के सेवा के संदेश का पालन करते हैं। ‘कथनी और करनी एक होनी चाहिए’-इस कहावत को मानते हुए मैंने शिविर में रक्तदान किया।’’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया है... दिल्ली में पहली बार लोग इस मंच से ‘धन्यवाद मोदीजी’ कह रहे हैं।’’
दिल्ली अग्निशमन सेवा को 8.61 करोड़ रुपये की लागत से 24 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन (क्यूआरवी) मिले, जिन्हें शाह ने शहरभर के भीड़भाड़ वाले और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए हरी झंडी दिखाई।
गुप्ता ने दिव्यांगजनों के लिए बाधा मुक्त शहर बनाने में जागरूकता पैदा करने और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की।
भाषा
देवेंद्र