इस साल देश का निर्यात छह प्रतिशत बढ़ने का भरोसाः गोयल
प्रेम प्रेम रमण
- 17 Sep 2025, 06:32 PM
- Updated: 06:32 PM
मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को भरोसा जताया कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद इस साल देश का निर्यात 2024 की समान अवधि के मुकाबले करीब छह प्रतिशत बढ़ेगा।
गोयल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत का व्यापार प्रदर्शन मजबूत है और कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत आगे बढ़ रही है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “भारत का निर्यात वर्ष 2025 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब छह प्रतिशत बढ़ेगा। मुझे भरोसा है कि हम साल का समापन सकारात्मक रूप से करेंगे।”
मंत्री ने कहा, "भारत की बढ़ती ताकत और यह तथ्य कि हम अमृतकाल में चार लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था से 30 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भारत व्यापार करने के लिए एक आदर्श स्थान है। दुनिया भारत के साथ और अधिक निकटता से काम करना चाहेगी।"
गोयल ने कहा कि भारत की घरेलू रफ्तार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग दोनों एक-दूसरे को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हाल ही में 5.1 प्रतिशत की सबसे कम बेरोजगारी दर लेकर आए हैं।”
बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “यह कहना आसान है कि बेरोजगारी है, लेकिन लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मुझसे कहा है कि पर्याप्त श्रमिक नहीं मिल पाने की वजह से उसकी परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं। यहां तक कि एलएंडटी की आईटी इकाई को भी लोगों की तलाश है।”
गोयल ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ता मांग और बुनियादी ढांचा निवेश बढ़ने पर निवेश, रोजगार सृजन तथा व्यापार और उद्योग के विस्तार को बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के साथ कई देश सक्रिय रूप से एफटीए वार्ता को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ हाल में हुई बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि और व्यापार आयुक्तों के दिल्ली दौरे में उल्लेखनीय प्रगति हुई।
गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ हुए एफटीए का हवाला देते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे तेज एफटीए रहा जिसे केवल 88 दिनों में पूरा किया गया। इसके बाद से यूएई को निर्यात में तेजी से वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि भारत की पेरू, चिली, न्यूजीलैंड और ओमान सहित कई अन्य देशों के साथ भी एफटीए को लेकर चर्चा जारी है।
भाषा प्रेम प्रेम