उत्तराखंड : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 'स्वच्छोत्सव' की शुरूआत, चारों धामों में हुई विशेष पूजा
दीप्ति जोहेब
- 17 Sep 2025, 05:43 PM
- Updated: 05:43 PM
देहरादून, 17 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर बुधवार को 'स्वच्छोत्सव—2025' की शुरूआत की जबकि बदरीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धामों में उनके लिए विशेष पूजा हुई।
यहां गांधी पार्क में 'स्वच्छोत्सव—2025' कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए धामी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और सभी प्रदेशवासियों से स्वच्छता की मुहिम से जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नए आयाम प्रदान किए हैं और स्वच्छोत्सव-2025 इसी दिशा में एक संकल्प, एक आंदोलन और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य का वचन है।
उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' के सपने को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर उत्तराखंड के चारों धामों के साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गई जहां तीर्थ-पुरोहितों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की।
बदरीनाथ धाम में हवन किया गया जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने भगवान बदरी विशाल से प्रधानमंत्री के लिए कामना की। इसी तरह, केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितो ने बाबा के केदार का महारुद्राभिषेक किया।
दोनों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से उत्तरांखड के चारों धामों में पुनर्निर्माण और विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं और मोदी खुद कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर आ चुके हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष पूजा— अर्चना हुई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों ने भाग लिया। अन्य मंदिरों में भी मोदी के लिए विशेष पूजा की गयी ।
इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस के मन में भी प्रधानमंत्री जी के लिए विशेष जगह है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगह लोगों ने स्वतः स्फूर्त तरीके से उनके लिए मंगल कामना करते हुए हवन एवं पूजा अर्चना की। मैं पुनः प्रदेशवासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता हूं, भगवान बदरी उन्हें दीर्घायु रखें।'
भाषा दीप्ति