लखनऊ के कैसरबाग मछली बाजार में अचानक पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
जफर आनन्द राजकुमार
- 16 Sep 2025, 09:25 PM
- Updated: 09:25 PM
(तस्वीरों के साथ)
लखनऊ, 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग मछली बाज़ार में मंगलवार दोपहर अचानक एक पीपल का पेड़ उखड़ कर गिर गया और उसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (चौक) राज कुमार सिंह ने बताया, ‘‘कैसरबाग मछली बाजार में एक पेड़ गिरने से पांच व्यक्ति उसके नीचे दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लखनऊ के त्रिवेणीनगर निवासी रामू देवनाथ (70) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक घायलों में मोहम्मद रिजवान (25), मोहम्मद शोएब (27), मोहम्मद अरमान रसूल (34) और अभिषेक यादव (25) शामिल हैं।
यहां जारी एक बयान के अनुसार लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब अस्पताल पहुंचीं और घायल व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
कैसरबाग के सब्ज़ी विक्रेता रामजी ने बताया कि मछली बाज़ार में पीपल का पेड़ दोपहर करीब एक बजे अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि पेड़ और इसके कारण ढहे घरों का मलबा लोगों पर गिरा और वे अपनी जान बचाने के लिए भागे।
एक अन्य व्यक्ति इमरान ने बताया कि मछली विक्रेता उसके 50 वर्षीय चाचा इस हादसे में बाल-बाल बचे। इमरान ने कहा, ‘‘ मेरे चाचा को मामूली चोट लगी है, लेकिन हमारी दुकान के बगल में बैठा दूसरा मछली विक्रेता मलबे के तले दब गया।’’
बाद में जारी एक बयान में पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर स्थानीय थाने को सूचना मिली कि मछली बाज़ार में एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया है और उसके नीचे एक घर और कुछ टिन शेड वाली दुकानों की दीवार दब गई है।
इस सूचना पर, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए और दमकल विभाग को सूचित कर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करवाया।
बयान में कहा गया है, ‘‘अभी तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है और घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।’’
इस बीच पार्षद शफीकुर रहमान ने कहा कि इस साल यहां भारी बारिश होना भी पेड़ के उखड़ने का एक कारण है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को लखनऊ में 19.1 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 8.9 मिमी होती है।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घायलों को देखने बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी। पाठक ने कहा कि सरकार हादसे के प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि घायलों का उचित इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।
पाठक ने कहा कि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को जिले भर में पुराने पेड़ों की पहचान करने और उन्हें नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
पाठक हादसा स्थल पर भी गये और राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाषा जफर आनन्द