छात्रा की मौतः यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित जलाशयों की घेराबंदी कराएगा
जितेंद्र पवनेश
- 16 Sep 2025, 06:13 PM
- Updated: 06:13 PM
कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) यादवपुर विश्वविद्यालय ने अपने मुख्य परिसर में स्थित जलाशयों की जल्द घेराबंदी कराने और पूरे परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह कदम 11 सितंबर की रात कला संकाय छात्र संघ द्वारा संचालित नाटक क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 21 वर्षीय छात्रा अनामिका मंडल के डूबने की घटना के बाद उठाया गया है।
अनामिका को रात लगभग साढ़े 10 बजे एक स्थानीय अस्पताल में मृत लाई गई घोषित किया गया था।
प्रति उपकुलपति अमिताव दत्ता ने बताया, “विश्वविद्यालय द्वारा आहूत एक आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वित्तीय बाधाओं के बावजूद परिसर के अंदर जलाशयों की घेराबंदी कराई जाएगी ताकि कोई भी जलाशयों के पास न जा सके और कोई अप्रिय घटना न घटे।”
उन्होंने बताया, “हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो। हालांकि प्रकाश व्यवस्था पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए ताकि हरित परिसर क्षेत्र के अंदर वनस्पतियों और जीवों पर कोई असर न पड़े।”
प्रति उपकुलपति ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विश्वविद्यालय जलनिकायों की घेराबंदी के लिए किसी भी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल का स्वागत करेगा।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के प्रतिनिधित्व के लिए एक अनुशासन समिति बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा, जो ‘केवल परिसर में अनुचित व्यवहार या गैरकानूनी गतिविधियों के मामलों में ही कार्रवाई करेगी’ और इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएगी।
इस बीच, कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा गार्डों से बात की ताकि पता लगाया जा सके कि उस रात (11 सितंबर) को 10 से साढ़े 10 बजे के बीच वास्तव में क्या हुआ था।
यादवपुर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कर रही छात्रा के माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
यादवपुर विश्वविद्यालय की अंग्रेजी साहित्य की छात्रा 11 सितंबर की रात परिसर के अंदर एक जलाशय में बेहोश पाई गई थी और उसे पास के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
माता-पिता ने बाद में यादवपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
भाषा जितेंद्र