निसांका के अर्धशतक से श्रीलंका ने हांगकांग को चार विकेट से हराया
नमिता
- 16 Sep 2025, 12:01 AM
- Updated: 12:01 AM
दुबई, 15 सितंबर (भाषा) पाथुम निसांका के शानदार अर्धशतक के बावजूद श्रीलंका को सोमवार को एशिया कप के ग्रुप बी मैच में हांगकांग पर चार विकेट से जीत दर्ज करने से पहले लक्ष्य का पीछा करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
निसांका (68 रन) की पारी ने समय पर तेजी पकड़ी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कुसल परेरा (20 रन) के साथ 57 रन की साझेदारी की जिससे श्रीलंका सुपर चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गया।
धीमी पिच पर श्रीलंका ने सतर्कता से 150 रन के लक्ष्य का पीछा शुरू किया और 18.5 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पहले 10 ओवरों में 65 रन पर कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा के विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका को निसांका ने लय दिलाई जिन्हें दो बार (40 और 60 रन) पर जीवनदान मिला।
निसांका ने अपने ज्यादातर बड़े शॉट स्क्वायर लेग क्षेत्र में लगाए जहां बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी थी।
श्रीलंका ने 10 ओवर में 65 रन बनाने के बाद निसांका और परेरा की मदद से अगले तीन ओवरों में 42 रन जोड़े।
लेकिन हांगकांग ने आठ रन के अंतराल में निसांका, परेरा, कामिंडु मेंडिस और कप्तान चरिथ असालंका के विकेट झटककर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 119 रन से छह विकेट पर 127 रन कर दिया।
हालांकि श्रीलंका ने बाकी बचे 23 रन बनाकर महाद्वीपीय प्रतियोगिता में खुद को सुपर चार की दौड़ को बरकरार रखा, जिसमें वानिंदु हसारंगा ने नौ गेंद में नाबाद 20 रन बनाए।
इससे पहले अनुभवी निजाकत खान (नाबाद 52 रन) के दमदार अर्धशतक और अंशुमान रथ के साथ उनकी समझदारी भरी 61 रन की साझेदारी की बदौलत हांगकांग ने चार विकेट पर 149 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हांगकांग की पारी की सबसे खास बात निजाकत (38 गेंद) और रथ (48 रन, 46 गेंद) के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी रही। निजाकत एशिया कप के टी20 चरण में अर्धशतक बनाने वाले हांगकांग के दूसरे बल्लेबाज बने।
यह जोड़ी श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाजों के दबाव में नहीं आई और उन्होंने मैदान के चारों ओर कुछ सटीक शॉट खेले।
रथ ने मैदान के दोनों ओर शॉट लगाए और स्पिनर चरिथ असालंका की गेंद पर उनका इनसाइड आउट कवर ड्राइव देखने लायक था।
दूसरी ओर निजाकत ने विकेट के सामने ‘वी’ को प्राथमिकता दी और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर दो चौके और लांग ऑन पर एक छक्का जमाया।
उन्हें किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने उनका कैच टपका दिया तब वह 33 रन पर थे।
इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर क्षेत्ररक्षक ने एक बेहतरीन कैच लपका लेकिन इस बार तुषारा ने नोबॉल करके हांगकांग के बल्लेबाज को जीवनदान दिया।
हालांकि रथ जल्द ही तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर डीप में कामिंदु मेंडिस को एक आसान कैच दे बैठे।
लेकिन अपेक्षाकृत नीरस अंत के बावजूद हांगकांग ने पहले चार ओवरों में जीशान अली (23 रन, 17 गेंद) की तेज बल्लेबाजी की बदौलत 38 रन बनाकर लय हासिल कर ली।
लेकिन चमीरा ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर रन गति रोकी और हसारंगा ने जल्द ही बाबर हयात को आउट कर दिया।
हालांकि निजाकत और रथ ने हांगकांग को 150 रन के आसपास के स्कोर की दौड़ में बनाए रखा।
भाषा