रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 88.16 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 15 Sep 2025, 08:54 PM
- Updated: 08:54 PM
मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद 10 पैसे बढ़कर 88.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी व्यापार शुल्क को लेकर चिंताओं और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच रुपया ‘फंसा’ रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप से रुपये की अस्थिरता को नियंत्रित करने और इसके त्वरित अवमूल्यन को रोकने में मदद मिली है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.25 पर खुला, फिर दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 88.30 के निचले स्तर और 88.13 के उच्चस्तर के बीच घूमता रहा। कारोबार के अंत में रुपया 88.16 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त है।
शुक्रवार को, रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 88.26 पर बंद हुआ था।
निवेशक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और वैश्विक व्यापार की गतिशीलता आगे चलकर रुपये के लिए महत्वपूर्ण होगी।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार का ध्यान अब इस बात पर केंद्रित हो गया है कि 17 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व क्या कदम उठाएगा, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें डॉलर की भविष्य की मजबूती को लेकर अनिश्चितता पैदा कर रही हैं।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में समग्र कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में तेजी आई। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट ने भी रुपये को सहारा दिया। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक जोखिम धारणा में वृद्धि भी रुपये को समर्थन दे सकती है। हालांकि, व्यापार शुल्क मुद्दे पर अनिश्चितता भारी तेजी को रोक सकती है। व्यापारी अमेरिका के एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। इस सप्ताह एफओएमसी की बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 87.90 रुपये से 88.45 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत घटकर 97.48 रह गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.40 प्रतिशत बढ़कर 67.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 118.96 अंक टूटकर 81,785.74 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44.80 अंक के नुकसान के साथ 25,069.20 अंक पर रहा।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश