केरल में कांग्रेस नेता एन एम विजयन की आत्महत्या को लेकर पैदा हुआ विवाद ऑडियो लीक होने से गहराया
सुभाष नेत्रपाल
- 14 Sep 2025, 06:52 PM
- Updated: 06:52 PM
वायनाड, 14 सितंबर (भाषा) केरल के वायनाड में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के पूर्व कोषाध्यक्ष एन. एम. विजयन के कथित तौर पर आत्महत्या करने को लेकर पैदा हुआ विवाद रविवार को तब और बढ़ गया, जब उनके परिवार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिरुवंचूर राधाकृष्णन के बीच बातचीत का एक ऑडियो लीक हो गया।
परिवार का आरोप है कि कांग्रेस नेता, जिन्होंने विजयन की देनदारियों की जिम्मेदारी लेने का वादा किया था, अपना वादा निभाने में ‘‘नाकाम’’ रहे। विजयन और उनके बेटे जिजेश ने पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
शनिवार को, विजयन की बहू पद्मजा ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया और कांग्रेस पर देनदारियों का भुगतान न करने का आरोप लगाया।
लीक ऑडियो में, राधाकृष्णन इस बात पर चिंता जताते सुने जा सकते हैं कि पार्टी नेता अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि कलपेट्टा विधायक टी सिद्दीकी ने अपना वादा नहीं निभाया, और कहा कि यह मामला बहुत पहले ही सुलझाया जा सकता था।
बाद में, पत्रकारों के साथ बातचीत में राधाकृष्णन ने कहा कि उन्हें ऑडियो क्लिप के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि विजयन की मृत्यु के बाद गठित एक समिति के वह अध्यक्ष थे और उन्होंने परिवार के बयान के आधार पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) को एक रिपोर्ट सौंपी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि पार्टी ने निर्देश दिया था कि रिपोर्ट गोपनीय रखी जाए, इसलिए मैं इसके तथ्यों का खुलासा नहीं कर सकता। मैं यह कहने का अधिकार नहीं रखता कि परिवार के साथ न्याय हुआ या नहीं। मैंने जांच रिपोर्ट दी है और मुझे पता है कि उसके आधार पर कुछ कार्रवाई की गई है।’’
उन्होंने साथी नेताओं पर आरोप लगाने से इनकार किया। राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मुझे अब भी उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा।’’
इस बीच, विधायक सिद्दीकी ने बताया कि परिवार द्वारा देनदारियों को लेकर चिंता जताए जाने के बाद, एक कानूनी समझौता हुआ। उनके अनुसार, इसमें तीन बातें थीं -- परिवार को तात्कालिक जरूरतों के लिए 20 लाख रुपये दिए जाएंगे, अस्पताल का खर्च वहन किया जाएगा और विजयन द्वारा संपत्ति को गिरवी रखकर लिए गए 60 लाख रुपये के कर्ज को पार्टी अपने ऊपर ले लेगी।
सिद्दीकी ने कहा, ‘‘इनमें से पहले दो पूरे हो चुके हैं। साठ लाख रुपये की देनदारी के लिए, ‘‘हमने सुल्तान बाथरी कोऑपरेटिव बैंक से ऋण राशि कम करने को कहा है ताकि इसे जल्द ही निपटाया जा सके।’’
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के नए आरोपों से उन्हें गहरा दुख हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की। मैं इन घटनाक्रमों से बहुत दुखी हूं।’’
पद्मजा से अस्पताल में मिलने पहुंचे माकपा नेता एम वी जयराजन ने परिवार को सहायता का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विजयन और उनके बेटे की मौत के लिए कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
इसके जवाब में, सिद्दीकी ने माकपा पर स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘माकपा के छलावे में मत आइए।’’
भाषा सुभाष