जमील ने सिंगापुर के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 30 संभावित खिलाड़ी चुने
सुधीर नमिता
- 14 Sep 2025, 05:02 PM
- Updated: 05:02 PM
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) भारतीय टीम के सीएएफए नेशंस कप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए रविवार को 30 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की जिसमें करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री को भी जगह मिली है।
राष्ट्रीय टीम का तैयारी शिविर 20 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा और टीम एक दिन पहले शहर में एकत्रित होगी।
संभावित खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने वाले मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा के खिलाड़ियों को एएफसी चैंपियंस लीग दो के उनकी टीम के मैच खत्म होने के बाद शिविर से जोड़ा जाएगा।
इनके अलावा पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है लेकिन उनके नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसमें दो अंडर-23 पुरुष राष्ट्रीय टीम से और तीन सीनियर खिलाड़ी हैं।
इस शिविर का उद्देश्य सीनियर राष्ट्रीय टीम को 2027 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप सी में अंतिम दौर के मुकाबलों के लिए तैयारी में मदद करना है। टीम सिंगापुर के खिलाफ नौ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्टेडियम और 14 14 अक्टूबर को गोवा के मडगांव स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो मैच खेलेगी।
इन दोनों मुकाबलों के लिए अंतिम टीम का चयन संभावित खिलाड़ियों में से किया जाएगा।
हाल ही में आयोजित सीएएफए नेशंस कप में जमील ने पहली बार राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया था। उन्होंने अनुभवी मनोलो मारक्वेज की जगह ली है। सीएएफए नेशंस कप के मैच उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान में खेले गए थे।
जमील ने सीएएफए नेशंस कप से छेत्री को आराम देने का फैसला किया था।
तीस संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू।
डिफेंडर: अनवर अली, बिकाश युमनाम, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हमिंगथनमाविया राल्ते, मुहम्मद उवैस, परमवीर, राहुल भेके, रिकी मैतेई हाओबम, रोशन सिंह नाओरेम।
मिडफील्डर: आशिक कुरुनियन, दानिश फारूक भट, जैकसन सिंह थोनाओजम, जितिन एमएस, मैकर्टन लुइस निकसन, महेश सिंह नाओरेम, मोहम्मद ऐमेन, निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजम, विबिन मोहनन।
फारवर्ड: इरफान यादवाड, लालियानजुआला छांगटे, मनवीर सिंह (जूनियर), मोहम्मद सानन के, मुहम्मद सुहैल, पार्थिव गोगोई, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह।
मुखय कोच: खालिद जमील।
भाषा सुधीर