पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से रौंदा
आनन्द
- 12 Sep 2025, 11:38 PM
- Updated: 11:38 PM
दुबई, 12 सितंबर (भाषा) मोहम्मद हारिस की 66 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से पाकिस्तान एशिया कप टी20 अंतरराष्ट्रीय के ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को यहां ओमान पर 93 रन की बड़ी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।
पाकिस्तान ने सात विकेट पर 160 रन बनाने के बाद ओमन की पारी को 16.4 ओवर में 67 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के सामने ग्रुप ए में अब 14 सितंबर को भारत की चुनौती होगी और इस जीत से टीम का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ेगा।
ओमान के लिए हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये। उनके अलावा आमिर कलीम (13) और शकील अहमद (10) ही दोहरे अंक में रन बना सके।
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सईम आयुब और सुफियान मुकिम ने दो-दो विकेट लिये।
हारिस ने 43 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़ने के अलावा साहिबजादा फरहान (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।
ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का बचाव करने उतरे पाकिस्तान के लिए सईम आयुब ने अपनी पहली गेंद पर ही कप्तान जतिंदर सिंह (एक) को बोल्ड कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई।
कलीम ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की लेकिन साइम ने उन्हें पगबाधा कर 11 गेंद में 13 रन की पारी पर विराम लगाई।
हम्माद मिर्जा ने अबरार अहमद के खिलाफ चौका और मोहम्मद नवाज के खिलाफ छक्का जड़ा पावर प्ले में टीम के स्कोर को दो विकेट पर 40 रन तक पहुंचाया।
सूफियान मुकीम ने अपने पहले ओवर में मोहम्मद नदीम (तीन) को चलता किया तो वहीं मोहम्मद नवाज ने सुफियान महमूद (एक) को पवेलियन की राह दिखाई ।
अफरीदी के सीधे विकेटों पर थ्रो से विनायक शुक्ला (दो) रन आउट हो गये तो इसके दो गेंद बाद ही आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे मिर्जा मुकीम की गेंद पर सलमान आगा को कैच देकर आउट हो गये। उन्होंने 23 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाये। उनके आउट होने से टीम का स्कोर छह विकेट पर 49 रन हो गया।
ओमान दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये।
शकील और समय श्रीवास्तव (नाबाद पांच) की आखिरी जोड़ी ने 16 रन की साझेदारी कर टीम के हार के अंतर को 100 रन से कम किया।
इससे पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन फैसल ने मैच की दूसरी गेंद पर आयुब को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज कर ओमान को शानदार शुरुआत दिलाई ।
अगले ओवर में ही शकील की गेंद पर कलीम ने फरहान का आसान कैच टपकाकर जीवनदान दिया।
ओमान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पावरप्ले में बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा लेकिन फरहान ने छठे ओवर में कलीम के खिलाफ चौका लगाया जबकि हारिस ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रन गति को तेज किया। पाकिस्तान ने ओवर से 16 रन बटोरे जिससे पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया।
फरहान ने अगले ओवर में मोहम्मद नदीम के खिलाफ दो रन चुराकर हारिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
हारिस ने श्रीवास्तव के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ने के बाद सुफियान महमूद के खिलाफ छक्के के साथ 32 गेंद में टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
कलीम ने 11वें ओवर में अपनी ही गेंद पर फरहान के कैच को पकड़कर पवेलियन की राह दिखाने के बाद अपने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अगा को चलता किया। हारिस रिवर्स स्वीप की कोशिश में गेंद को विकेट पर खेल गये जबकि अगा फुलटॉस गेंद पर आसान कैच देकर आउट हुए।
शाह फैसल ने हसन नवाज (नौ) को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। आखिरी ओवरों में हसन नवाज ने 10 गेंद में 19 जबकि फखर जमां ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रन तक पहुंचाया।
भाषा आनन्द