नेफेड की बिकवाली से सोयाबीन तिलहन में गिरावट
राजेश राजेश रमण
- 12 Sep 2025, 09:43 PM
- Updated: 09:43 PM
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सहकारी संस्था नेफेड की सोयाबीन तिलहन की कमजोर हाजिर दाम पर बिकवाली करने की वजह से घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार, दूसरी ओर, शिकागो एक्सचेंज के मजबूत होने से सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम मजबूत बंद हुए। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने के बीच सरसों तेल-तिलहन और निर्यात की कमजोर मांग के बीच मूंगफली तेल-तिलहन स्थिर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में लगभग स्थिरता का रुख दिखा जबकि शिकागो एक्सचेंज बृहस्पतिवार रात मजबूत बंद हुआ था और आज भी इसमें एक से डेढ़ प्रतिशत की तेजी है।
शिकागो एक्सचेंज के मजबूत होने की वजह से सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा मांग निकलने से बिनौला तेल के दाम में मजबूती रही।
सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्था नेफेड, हाजिर दाम से काफी कम दाम यानी 4,300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन तिलहन की बिक्री कर रही है। गौरतलब है कि सोयाबीन का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,328 रुपये क्विंटल है। ऐसी स्थिति में सरकार को बिकवाली रोक देनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि शिकागो एक्सचेंज की मजबूती के कारण वैसे तो आयातित तेलों में सुधार है पर जितनी तेजी विदेशों में है, उतनी स्थानीय स्तर पर नहीं है क्योंकि आयातक अपने आायतित तेल को लागत से कम दाम पर बेच रहे हैं। कम से कम बैंकों को अपने कर्ज की चिंता करते हुए स्थिति पर नजर रखनी ही चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,200-7,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,600-5,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,185-2,485 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,575-2,675 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,575-2,710 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,525-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,225-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश