राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 10 हजार पदों के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी मैदान में
पृथ्वी जितेंद्र
- 12 Sep 2025, 08:23 PM
- Updated: 08:23 PM
जयपुर, 12 सितम्बर (भाषा) राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब सवा पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी तथा कुल 5,24,740 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों कांस्टेबल (सामान्य), चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के पद शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिला अभ्यर्थियों के लिये कुल 3303 पद सम्मिलित किए गए हैं।
पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल व चालक पद के लिए और 14 सितंबर को कांस्टेबल पुलिस, खुफिया, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य व चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को एक पाली में नौ जिलों के 280 परीक्षा केंद्रों में 1,05,846 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
वहीं 14 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक पहली पाली में 21 जिलों के 582 परीक्षा केंद्रों पर 2,09,987 अभ्यर्थी और अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 21 जिलों के 580 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस) वी. के. सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता के लिए काफी व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा की गई है।
सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कवर कर पुलिस मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसमें सीधा प्रसारण और निगरानी के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्प्रभावी करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं।
भाषा पृथ्वी