संजय सिंह को अवैध रूप से हिरासत में रखा, इससे अच्छा संदेश नहीं गया: उमर अब्दुल्ला
राजकुमार अविनाश
- 11 Sep 2025, 07:44 PM
- Updated: 07:44 PM
(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को यहां अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है।
डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिये जाने के बाद सिंह अन्य पार्टी सदस्यों के साथ बुधवार को यहां पहुंचे।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को सिंह समेत आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस से बाहर जाने से रोककर मलिक को हिरासत में लेने के खिलाफ पार्टी के मार्च को विफल कर दिया।
उमर अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘डोडा के विधायक के खिलाफ पीएसए का इस्तेमाल गलत है। और अब आपने एक राज्यसभा सदस्य को अवैध रूप से हिरासत में लेकर इस गलती को और बड़ा बना दिया है। क्या आपने उन्हें हिरासत में लेने का कोई आदेश दिया है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है और इससे जो संदेश जा रहा है वह भी अच्छा नहीं है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें अपने कृत्यों पर पुनर्विचार करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको उनके (विधायक के) व्यवहार पर आपत्ति थी, तो इसे विधानसभा सचिवालय या अध्यक्ष के समक्ष उठाया जा सकता था। लेकिन पीएसए का इस्तेमाल गलत है।’’
मलिक के पिता से मुलाकात के बारे में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप नेताओं को मेरी सलाह है कि वे ऐसे वकील को नियुक्त करें जो पीएसए को समझता हो और ऐसे मामलों से जुड़ा रहा हो। यह कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में कहीं भी लागू नहीं है। अगर वे बाहर से वकील लाते हैं, तो उसे कानून समझने में समय लगेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ वकीलों से बात की है... मुझे खुद 2020 में पीएसए के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी थी। मैंने यहां एक वकील को नियुक्त किया जिन्होंने उच्चतम न्यायालय में मामला लड़ा था।’’
मुख्यमंत्री ने नेताओं की नजरबंदी को तथ्य के बजाय दावे के रूप में पेश करने के लिए मीडिया पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जैसे संजय सिंह झूठ बोल रहे हों। यह उनका दावा नहीं, बल्कि सच्चाई है। चैनल और अखबार बार-बार कहते हैं कि हम (नेता) दावा कर रहे हैं... जबकि यह दावा नहीं, बल्कि सच्चाई है।’’
उमर अब्दुल्ला ने 13 और 14 जुलाई की घटनाओं को याद करते हुए कहा कि वे दावे नहीं, बल्कि हकीकत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘13 जुलाई को हमने यह दावा नहीं किया था कि हमें हिरासत में लिया गया है, बल्कि हमें हिरासत में लिया गया था। 14 जुलाई को हमने यह दावा नहीं किया था कि हमारे साथ दुर्व्यवहार हुआ है, बल्कि हमारे साथ दुर्व्यवहार हुआ। और आज भी यह हकीकत है कि संजय सिंह को हिरासत में लिया गया है। इसके क्या कारण हैं? यह तो वही लोग बता सकते हैं जो इस फैसले के पीछे हैं।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने वाला उपराज्यपाल प्रशासन दावा करता है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे दावा करते हैं कि माहौल अच्छा है और लोग खुश हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वे मनमानी के अलावा कुछ नहीं करते। उन्होंने हमारे साथ भी ऐसा किया, उन्होंने मेहराज मलिक को गिरफ्तार करने के लिए गलत कानून का इस्तेमाल किया क्योंकि गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं है।’’
भाषा राजकुमार