जम्मू कश्मीर: आप ने पार्टी विधायक की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन किया
यासिर माधव
- 09 Sep 2025, 04:59 PM
- Updated: 04:59 PM
डोडा/जम्मू, नौ सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के खिलाफ डोडा और जम्मू कश्मीर के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिले में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए।
डोडा से विधायक और आप की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को सार्वजनिक व्यवस्था में कथित रूप से भंग करने के आरोप में सोमवार को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में भेज दिया गया।
मलिक की रिहाई के पक्ष में नारेबाजी करते हुए उनके सैकड़ों समर्थकों ने भटयास गांव से मार्च शुरू किया और ये डोडा शहर की ओर रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों के एक अन्य समूह ने भी मलिक की हिरासत के खिलाफ शहर के घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर डोडा जिला मुख्यालय के अलावा गंडोह, भलेसा, चिल्ली पिंगल, कहारा और थाथरी तहसीलों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मलिक के कहारा गांव के कई हिस्सों में अचानक बंदी के बीच प्राधिकारियों ने इंटरनेट सेवाओं की गति धीमी कर दी है। हालांकि, ज़िला प्रशासन ने इंटरनेट की गति धीमी होने से इनकार किया और कहा कि यह ‘अस्थायी उतार-चढ़ाव’ सेवा प्रदाताओं द्वारा किए गए मरम्मत और तकनीकी कार्यों के कारण है।
जिला सूचना कार्यालय ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन डोडा ने इंटरनेट सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया या इसकी गति धीमी नहीं की। नागरिकों को हो रही असुविधा पूरी तरह से तकनीकी कारण से है और बहाली कार्य पूरा होने के बाद इसमें स्थिरता आने की उम्मीद है।’’
जम्मू में आप कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी प्रमुख की हिरासत तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारे लगाए।
यहां एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन की कार्रवाई निंदनीय है।’’
राजौरी, पुंछ और किश्तवाड़ जिलों से भी आप समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं।
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसी अन्य पार्टियों ने मलिक को पीएसए के तहत हिरासत में लेने की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मलिक ‘जन सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं’।
भाषा यासिर