मद्दुर में स्थिति नियंत्रण में, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर
मनीषा अविनाश
- 09 Sep 2025, 04:25 PM
- Updated: 04:25 PM
तुमकुरु (कर्नाटक), नौ सितंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि मांड्या जिले के मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सात सितंबर को हुई पथराव की घटना के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गृह मंत्री ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
घटना के मद्देनज़र मंगलवार को भी मद्दुर शहर में भारी पुलिस बल तैनात है, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिए गए बंद के आह्वान को देखते हुए एहतियात बरता गया।
गृह मंत्री परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मद्दुर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिले के प्रभारी मंत्री (एन चेलुवरायास्वामी) दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति बैठक कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो भी दोषी है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम या कोई और, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।’’
परमेश्वर ने यह भी कहा कि जब गणेश उत्सव और विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक चल रहा था, तब अगर कुछ शरारती तत्व जानबूझकर छोटे शहर में तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें कदापि नहीं बख्शा जा सकता।
उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चार-पांच आरोपी अब भी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस संबंध में मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलादंडी ने बताया कि 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अब भी फरार हैं।
गिरफ्तार सभी 22 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की साजिश और साजिशकर्ताओं की जानकारी मिल सके।
परमेश्वर ने चेतावनी दी कि पत्थरबाजी करने वालों और भड़काने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘बाहरी लोगों को वहां जाकर भड़काने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
घटना के पूर्व नियोजित होने की आशंका पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा ‘‘यह जांच का विषय है। यदि यह पूर्व नियोजित पाया जाता है, तो दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा ‘‘क्या पुलिस ने पत्थर फेंके? पुलिस की भूमिका तो बाद में आती है। पहले यह देखा जाना चाहिए कि पत्थर किसने फेंके और स्थिति को किसने बिगाड़ा?’’
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मद्दुर जाने की योजना बना रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी जाने से रोका नहीं जा रहा है, लेकिन सभी को सहयोग करना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए। वहां जाकर किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’
राज्य की कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण के विपक्षी आरोपों पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, ‘‘इस घटना में कौन सा तुष्टीकरण हुआ है? इस तरह के निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए।’’
भाषा मनीषा