चोकसी की कोठरी में न तो भीड़भाड़ होगी और न ही एकांतता, गृह मंत्रालय ने बेल्जियम को दिया आश्वासन
जोहेब नरेश
- 08 Sep 2025, 09:44 PM
- Updated: 09:44 PM
नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेल्जियम के अधिकारियों से कहा है कि अगर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को वहां से प्रत्यर्पित किया जाता है, तो उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 में रखा जाएगा और उसकी कोठरी में न तो भीड़भाड़ होगी और न ही एकांतता।
मंत्रालय ने कहा कि उसकी कोठरी में कम से कम एक और आर्थिक अपराधी को रखा जा सकता है।
मंत्रालय ने चार सितंबर को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बेल्जियम के अधिकारियों को सूचित किया कि जेल के बैरक संख्या 12 में प्रत्येक कैदी के लिए रहने का स्थान सजा के दौरान यातना की रोकथाम से संबंधित यूरोप की एक समिति की आवश्यकता के अनुरूप है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रत्यर्पण अनुरोध पर अप्रैल में बेल्जियम में चोकसी को गिरफ्तार किया गया था। वह पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित है।
चोकसी (66) धोखाधड़ी करके एंटीगुआ और बारबुडा भाग गया था और घोटाले का खुलासा होने महीनों पहले उसने वहां की नागरिकता ले ली थी।
बेल्जियम के अधिकारियों को भेजा गया गृह मंत्रालय का पत्र महाराष्ट्र जेल विभाग से प्राप्त विवरण पर आधारित है, जिसमें चोकसी के प्रत्यर्पण की स्थिति में उसे रखने की व्यवस्था के बारे में बताया गया है। इसका उद्देश्य बेल्जियम के अधिकारियों को यह विश्वास दिलाना है कि जेल की व्यवस्था यूरोपीय मानकों के अनुरूप है।
मंत्रालय ने यह जानकरी बेल्जियम के एंटवर्प शहर के अधिकारियों को भेज दी है, जहां जल्द ही अदालत में उसके प्रत्यर्पण की याचिका पर सुनवाई शुरू होने की संभावना है। विदेश से किसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध करते समय इस तरह के आश्वासन दिया जाना आम बात हैं।
पत्र में, गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार पांडे ने कहा कि आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 के संबंध में भीड़भाड़ का तर्क नहीं दिया जा सकता।
पत्र में कहा गया है कि इस बैरक की कोठरी संख्या एक और दो में कोई कैदी नहीं है, और प्रति व्यक्ति न्यूनतम तीन वर्ग मीटर जगह "पर्याप्त रूप से उपलब्ध" है।
पत्र में कहा गया है, "मेहुल चोकसी को एकांत कारावास जैसी परिस्थितियों में नहीं रखा जाएगा। चोकसी को आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 के अंदर कोठरी में कम से कम एक और कैदी के साथ रखा जाएगा, जो आर्थिक अपराधों या सफेदपोश अपराध का आरोपी हो। उस कैदी की भाषा भी चोकसी के समान होगी।”
गृह मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि जिस कोठरी में चोकसी को हिरासत में रखा जाएगा, वह लगभग 20 फुट लंबी और 15 फुट चौड़ी है और इसमें अलग शौचालय व वाशरूम है।
पत्र में बताया गया है कि छत की ऊंचाई लगभग 15 फुट है, जिसमें तीन खिड़कियां, पांच ऊपरी वेंटिलेटर और एक ग्रिल वाला मुख्य दरवाजा है, जहां पर्याप्त मात्रा में हवा के आने जाने की व्यवस्था है।
भाषा जोहेब