मांग बढ़ने से सोयाबीन, सीपीओ और बिनौला तेल कीमतों में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 08 Sep 2025, 09:27 PM
- Updated: 09:27 PM
नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने के कारण घरेलू बाजार में सोमवार को सोयाबीन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के दाम अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुए।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में खाद्य तेलों की मांग है और सरसों तेल के भाव ऊंचे हैं और इस वजह से इसमें लिवाली कमजोर है। मूंगफली में भी कामकाज धीमा है और देश में इसका प्रचलन कुछ राज्यों में सीमित है। इसके मुकाबले सोयाबीन और पाम-पामोलीन तेलों की अच्छी मांग है। बेकरी कंपनियों की ओर से बिनौला तेल की भी मांग बढ़ी है। इसलिए बिनौला के अलावा आयातित तेल कीमतों में सुधार है।
खाद्य तेल उद्योग के प्रमुख संगठन सोपा ने देश के तिलहन किसानों की रक्षा के लिए और उन्हें एमएसपी से कम हाजिर दाम की मार से बचाने के लिए सरकार से अनुरोध किया है कि आयातित खाद्य तेलों पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाना चाहिये।
सरकार को सोयाबीन, मूंगफली, सुरजमुखी की आगामी फसल के खपने की स्थिति के बारे में अधिक गंभीरता से ध्यान देना होगा क्योंकि इनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मौजूदा एमएसपी से अधिक हैं। कम एमएसपी वाली इन फसलों को ही जब खपने में दिक्कत आ रही है तो बढ़े हुए एमएसपी वाली फसलें कैसे खपेंगी, इसकी चिंता किये बगैर एमएसपी बढ़ाते रहने का क्या औचित्य रह जायेगा जहां किसानों की फसल एमएसपी से काफी कम हाजिर दाम पर बिकती रहे? इससे तो तिलहन उत्पादन बढ़ने की संभावना कमजोर ही नजर आती है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,250-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,675-6,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,590-2,690 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,590-2,725 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,650-4,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,350-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश