दिल्ली: 30 लाख रुपये के कूरियर पार्सल चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार, 376 मोबाइल फोन बरामद
प्रशांत सुरेश
- 08 Sep 2025, 09:16 PM
- Updated: 09:16 PM
नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग में एक व्यापारी के कूरियर पार्सल से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के 350 से अधिक मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक कूरियर कंपनी के वाहन चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई, जब बिहार के सिवान के एक मोबाइल व्यापारी ने छह सितंबर को करोल बाग पुलिस थाने में ई-प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 31 अगस्त को करोल बाग के थोक विक्रेताओं से 385 नए मोबाइल का ऑर्डर दिया था। पुलिस ने बताया कि यह माल कूरियर के जरिये बुक किया गया था और इसे ट्रेन से सिवान भेजा जाना था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वल्सन ने कहा, ‘‘हालांकि, जब बिहार में माल पहुंचाया गया तो व्यापारी को पता चला कि चारों पार्सल में मोबाइल की बजाय केवल गत्ते और रद्दी कागज थे।’’
करोल बाग और झंडेवालान क्षेत्रों में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गयी, ताकि कूरियर वाहन और ई-रिक्शा की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, जिनका चोरी में इस्तेमाल होने का संदेह था।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को बीडनपुरा में छापा मारा और दो भाइयों अभिषेक सिंह (27) और विकास सिंह तोमर (22) को गिरफ्तार किया। अभिषेक ‘बीएचआर कूरियर’ में कूरियर वाहन चालक के रूप में काम करता था, जबकि विकास ई-रिक्शा चालक था।
उनके परिसर की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ई-रिक्शा बरामद किया, जिसमें 376 चोरी के मोबाइल फोन से भरे छह बक्से थे।
पूछताछ में पता चला कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे विकास ने कथित तौर पर अपने दोस्त किशन चौहान के साथ मिलकर महंगे कूरियर पार्सल चुराने की साजिश रची।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बेकार सामान से भरे नकली पार्सल तैयार किए और 31 अगस्त को अभिषेक द्वारा चलाए जा रहे कूरियर वाहन का ताला खोलने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया।
झंडेवालान के पास असली माल को नकली पार्सल के साथ बदल दिया गया और ई-रिक्शा में डालकर करोल बाग स्थित एक ठिकाने पर पहुंचा दिया गया।
अधिकारी ने कहा, “चार पार्सल खोले गए, उन्हें छह बक्सों में दोबारा पैक किया गया और रख दिया गया। नौ फोन किशन ले गया, जबकि बाकी फोन ठिकाने से बरामद कर लिये गए।”
पुलिस ने पुष्टि की है कि लगातार तकनीकी और भौतिक निगरानी के जरिये अशोक पहाड़ी, झंडेवालान निवासी किशन (20) और उत्तम नगर निवासी उसके साथी चेतन झा (28) को गिरफ्तार किया गया। चोरी हुए बाकी मोबाइल का पता लगाने और यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि क्या इस साजिश में और लोग भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि चोरी में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
प्रशांत