जम्मू-कश्मीर: फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कटरा-संगलदान खंड पर विशेष ट्रेन सेवा शुरु
प्रीति दिलीप
- 08 Sep 2025, 05:18 PM
- Updated: 05:18 PM
जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर रेलवे ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को कटरा और संगलदान खंड के बीच विशेष लोकल ट्रेन सेवा शुरू की है।
रियासी जिला स्थित माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से संगलदान रेलवे स्टेशन (जिला रामबन) के बीच चलने वाली यह पहली लोकल ट्रेन है, जिसका उद्देश्य जम्मू और रामबन क्षेत्रों में राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे सैकड़ों लोगों को आवागमन की सुविधा देना है। साथ ही इसका उद्देश्य इन इलाकों के छात्रों और कर्मचारियों की आवाजाही को भी सुगम बनाना है।
कटरा और संगलदान के बीच दूरी 63 किलोमीटर है और यात्रियों से केवल 20 रुपये किराया लिया जाएगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आठ सितंबर से 12 सितंबर तक दो लोकल ट्रेन रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशन के रास्ते इन दोनों स्टेशनों को जोड़ेंगी और वापसी में भी इसी मार्ग से चलेंगी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने इलाके में फंसे यात्रियों, स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे मरीजों और अन्य लोगों की सुविधा के लिए पांच दिनों तक ट्रेन सेवा संचालित करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में पहली ट्रेन सुबह 8:40 बजे कटरा से संगलदान के लिए रवाना हुई।’’
उन्होंने बताया कि पहले दिन 464 यात्री श्री माता वैष्णो देवी स्टेशन से संगलदान रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां से ट्रेन अपराह्न दो बजे वापस आएगी।
भूस्खलन के कारण रास्ते बंद होने से यह पांच डिब्बे वाली ट्रेन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए अहम साबित हो रही है। रियासी, जम्मू, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिले में राजमार्ग और सड़कों के बंद होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रेलवे की इस पहल की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उधमपुर के बाद सड़क संपर्क बंद होने के कारण कटरा से रामबन संगलदान तक शुरू की गई विशेष लोकल ट्रेन के माध्यम से आवश्यक सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।’’
उन्होंने कहा कि इसके बाद इन आवश्यक वस्तुओं को सड़क मार्ग से डोडा और किश्तवाड़ जिलों तक पहुंचाया जा सकेगा।
सिंह ने कहा कि मौसम साफ है और राजमार्ग अधिकारी थरद और बाली नल्लाह पर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि देर शाम तक यातायात शुरू हो सकता है।’’
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद 26 अगस्त से रेल यातायात बाधित है।
भाषा
प्रीति