‘मैसूरु दशहरा’ उद्घाटनः भाजपा नेता ने मुश्ताक को आमंत्रित किए जाने के खिलाफ न्यायालय का रुख किया
देवेंद्र पवनेश
- 06 Sep 2025, 09:06 PM
- Updated: 09:06 PM
बेंगलुरु, छह सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रताप सिम्हा ने शनिवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के ‘मैसूरु दशहरा’ के उद्घाटन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
मैसूरु दशहरा के उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को सरकार द्वारा आमंत्रित किए जाने के खिलाफ भाजपा नेता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया।
विपक्षी दल भाजपा समेत कुछ वर्गों की आपत्तियों के बावजूद मैसूरु जिला प्रशासन ने बुधवार को बानू मुश्ताक को इस वर्ष के ‘मैसूरु दशहरा’ का उद्घाटन करने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था।
मैसूरु के पूर्व सांसद सिम्हा ने कांग्रेस सरकार पर पूर्ववर्ती मैसूरु राजपरिवार समेत प्रमुख हितधारकों से परामर्श किए बिना ‘‘एकतरफा निर्णय’’ लेने का आरोप लगाया।
उन्होंने जन आक्रोश और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय से मुश्ताक को दिए गए निमंत्रण को वापस लेने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
यह विवाद इस आरोप से उपजा है कि मुश्ताक ने अतीत में ऐसे बयान दिए हैं जिन्हें कुछ लोग ‘‘हिंदू संस्कृति विरोधी’’ मानते हैं।
दशहरा का उद्घाटन पारंपरिक रूप से मैसूरु में चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मैसूरु और उसके राजघरानों की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा करके किया जाता है।
सिम्हा और अन्य आलोचकों की दलील है कि इस उत्सव के लिए उनका चयन धार्मिक भावनाओं और इस आयोजन से जुड़ी दीर्घकालिक परंपराओं का अनादर करता है।
मैसूरु में दशहरा उत्सव 22 सितंबर से शुरू होगा और दो अक्टूबर को 'विजयादशमी' पर समाप्त होगा।
बानू मुश्ताक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद, भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने राज्य सरकार द्वारा लेखिका को दशहरा उत्सव के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने के फैसले पर आपत्ति जतायी है।
वीडियो में, मुश्ताक को कथित तौर पर कन्नड भाषा को ‘देवी भुवनेश्वरी’ के रूप में पूजा करने पर आपत्ति जताते और यह कहते सुना जा सकता है कि यह उनके जैसे लोगों (अल्पसंख्यकों) के लिए बहिष्कारपूर्ण है।
भाजपा के कई नेताओं ने मुश्ताक से दशहरा का उद्घाटन करने की सहमति देने से पहले देवी चामुंडेश्वरी के प्रति अपनी श्रद्धा स्पष्ट करने को कहा है।
हालांकि, मुश्ताक ने कहा है कि उनके पुराने भाषण के चुनिंदा हिस्सों को सोशल मीडिया पर वायरल करके उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
भाषा
देवेंद्र