तमिलनाडु के सांसद ने विधायक के खिलाफ धर्मस्थल मामले से उन्हें जोड़ने पर मानहानि का मुकदमा दायर किया
देवेंद्र पवनेश
- 06 Sep 2025, 07:25 PM
- Updated: 07:25 PM
बेंगलुरु, छह सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘धर्मस्थल’ मामले से उन्हें जोड़ने और उन पर आरोप लगाने के लिए कर्नाटक के विधायक जनार्दन रेड्डी के खिलाफ यहां एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। उन्होंने इन दावों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया।
सेंथिल ने आरोप लगाया कि यह एक ‘‘दक्षिणपंथी समन्वित प्रयास’’ है, क्योंकि वह उनकी राजनीति का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है तथा उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया।
रेड्डी, जो भाजपा से जुड़े हैं, ने पिछले महीने दावा किया था कि पूरा ‘धर्मस्थल’ मामला सेंथिल के जरिए रचा गया था।
सेंथिल ने कहा, ‘‘हाल में, गंगावती के विधायक ने कुछ व्हाट्सएप संदेश के आधार पर मेरा नाम लिया और मुझ पर पटकथा लेखक और षडयंत्रकर्ता (धर्मस्थल में आरोपों के लिए) होने का आरोप लगाया। शुरू में मुझे लगा - क्या मुझे ऐसी बचकानी टिप्पणियों का जवाब देना चाहिए?... लेकिन रोजाना कोई न कोई कहानी गढ़ी जा रही है।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनहित में और मानहानि के खिलाफ अपने अधिकार के तहत मैंने कानूनी कदम उठाया है। मैंने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है, जिन्होंने मेरा नाम लिया था। अदालत ने इसका संज्ञान लिया है। उन्हें (रेड्डी को) अदालत में आकर जवाब देना होगा कि मेरे खिलाफ किस आधार पर आरोप लगाए गए थे।’’
उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले के संबंध में उनके खिलाफ कहानियां बनाने वालों पर भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
‘धर्मस्थल’ मामले को एक हिंदू संस्था को बदनाम करने का समन्वित प्रयास बताते हुए रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया था कि शिकायतकर्ता, जो तमिलनाडु से है, के सेंथिल के साथ ‘‘घनिष्ठ संबंध’’ थे।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं तमिलनाडु से हूं और वह (शिकायतकर्ता) भी तमिलनाडु से हैं। यहां तमिलनाडु से एक पुलिस अधिकारी भी था। वह वहां सीधे तौर पर मेरे विरोध में हैं... मुझे नहीं पता कि उनका नाम क्यों नहीं आया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देशभर में दक्षिणपंथी राजनीति का विरोध कर रहा हूं, इसलिए मैंने अपनी नौकरी (आईएएस अधिकारी के पद) से इस्तीफा दे दिया था। मैंने अपने त्यागपत्र में भी इसका जिक्र किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए, मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोप लगाए जा रहे हैं...।’’
विवाद तब शुरू हुआ था जब एक शिकायतकर्ता, जिसकी बाद में पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई थी और जिसे झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में ‘धर्मस्थल’ में महिलाओं समेत कई शवों को दफनाया गया है।
राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) आरोपों की जांच कर रहा है। एसआईटी ने धर्मस्थल में कई स्थानों पर खुदाई की है।
भाषा
देवेंद्र