जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में सड़ा हुआ मांस बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
राखी अविनाश
- 05 Sep 2025, 08:45 PM
- Updated: 08:45 PM
श्रीनगर, पांच सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में शुक्रवार को सड़ा हुआ मांस और उपयोग की समय-सीमा समाप्त हो चुके खाद्य पदार्थों को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कश्मीर घाटी में सड़े हुए मांस कांड के बाद कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों में 5,000 किलोग्राम से अधिक सड़ा हुआ मांस जब्त किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले में सड़े हुए मांस और अन्य खाद्य पदार्थों के भंडारण और बिक्री के लिए दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि जिले के कोंडाबल सफापोरा क्षेत्र में एक व्यक्ति कथित तौर पर सड़ा हुआ मांस बेच रहा है, जो मानव उपभोग के लिए अत्यधिक अनुपयुक्त और असुरक्षित है।
प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफापोरा पुलिस थाने की एक विशेष टीम गंदेरबल खाद्य सुरक्षा अधिकारी और कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और कोंडाबल निवासी अब्दुल हमीद लोन की दुकान का गहन निरीक्षण किया।
तलाशी के दौरान, कबाब और उबले हुए मांस की बड़ी मात्रा मिली। उन्होंने बताया कि ये मांस बर्फ में जमे हुए और सड़े तथा मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त थे।
प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जांच शुरू कर दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि जिले के बीहामा क्षेत्र में स्थित होटल मातामल फूड सेल प्वाइंट का मालिक उपयोग की समय-सीमा समाप्त (एक्सपायर) हो चुकी खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान रसोईघर से 'एक्सपायर' हो चुकी खाद्य सामग्री जब्त की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बडगाम जिले में इसी तरह की कार्रवाई में पुलिस ने खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के उल्लंघन के लिए दो दुकानों के खिलाफ मामले दर्ज किए।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने चरार-ए-शरीफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर पखेरपोरा के इलाकों में व्यापक जांच की और निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के कई उल्लंघन मिले।
प्रवक्ता ने बताया कि कई रेस्तरां मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सड़ा हुआ मांस बेचने और अस्वास्थ्यकर स्थिति के आरोप में दो रेस्तरां- न्यू अरेबियन नाइट्स और शाही दरबार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
राखी