‘उपलब्धता को लेकर अस्पष्टता’ के कारण एसए20 नीलामी से भारतीय खिलाड़ी नदारद: स्मिथ
आनन्द नमिता
- 05 Sep 2025, 07:27 PM
- Updated: 07:27 PM
नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) एसए20 लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा कि ‘उपलब्धता को लेकर स्पष्टता की कमी’ के कारण आगामी सत्र के लिए विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी सूची में भारतीय खिलाड़ियों के नाम नहीं है।
लीग के आगामी सत्र (2025-26) के लिए नौ सितंबर को जोहानिसबर्ग में होने वाली नीलामी की सूची में 241 विदेशी और 308 स्थानीय खिलाड़ी है। नीलामी में 25 विदेशी और दक्षिण अफ्रीका के 59 खिलाड़ियों की जगह के लिए बोली लगेगी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने एसए20 द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में भारतीय मीडिया को बताया, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति हमेशा अस्थिर होती है, यह इस पर निर्भर करता है कि कौन संन्यास ले रहा है और कौन उपलब्ध है। मुझे लगता है कि नीलामी की लंबी सूची में 13 या 14 भारतीय खिलाड़ी थे।’’
एसए20 की नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह कथूरिया, अंसारी मारौफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गैलीपल्ली और अतुल यादव शामिल थे।
इन में कोई भी खिलाड़ी हालांकि अंतिम सूची में जगह बनाने में विफल रहा।
बीसीसीआई आईपीएल की विशिष्टता बनाए रखने के लिए सक्रिय भारतीय क्रिकेटरों (चाहे वे अंतरराष्ट्रीय हों या घरेलू) को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।
विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को पहले भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास और फिर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेनी होगी।
रविचंद्रन अश्विन भी इसी श्रेणी में आते हैं, लेकिन हाल में आईपीएल से संन्यास लेने वाले इस ऑफ स्पिनर ने इसी समय होने वाली यूएई की आईएलटी20 के लिए पंजीकरण कराया है।
स्मिथ ने नीलामी प्रक्रिया के बारे में कहा, ‘‘हम 800 से ज्यादा नामों की नीलामी सूची फ्रेंचाइजी को भेजते हैं। फिर वे हमें अपनी चयनित नाम भेजते हैं। इन नामों को देखकर हम एक छोटी सूची तैयार करते हैं जो नीलामी के लिए जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह साल एक बड़ा कदम था। टूर्नामेंट के तीन साल बाद, हमें लगा कि नियमों को फिर से व्यवस्थित करने का समय आ गया है।’’
भारतीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर स्मिथ ने कहा, ‘‘आपको दुनिया भर की टी20 लीग में भारत के बहुत कम खिलाड़ी दिखते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। हमारे आंकड़ों से हमने एक बात देखी है कि हमने भारत में बहुत मजबूत दर्शक वर्ग तैयार किया है।’’
दिनेश कार्तिक इसी साल लीग के पिछले सत्र में खेलने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जनवरी 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए पदार्पण किया था।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एसए20 के आगामी सत्र में प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।
स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे लिए दादा (गांगुली) जैसे दिग्गज कोच का होना रोमांचक है। इससे हमारे खिलाड़ियों के खेल के सबसे कुशल दिमाग वाले इंसान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। दादा अपने तरीके से काम करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स का पिछला साल सबसे अच्छा नहीं रहा था। मुझे यकीन है कि वह नीलामी में बेहतर खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के लिए प्रेरित होंगे ताकि टीम को सफलता दिला सके।’’
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को मजबूत करने के लिए एसए20 को और श्रेय दिया।
उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब, टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाओं की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम चार साल पहले की तुलना में काफी मजबूत हुई है।
भाषा आनन्द