मुख्यमंत्री पटेल ने ‘लोकल फॉर वोकल’ पहल को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित
यासिर नरेश
- 04 Sep 2025, 08:37 PM
- Updated: 08:37 PM
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ को क्षेत्रीय स्तर तक ले जाने की उनकी सरकार की पहल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2027 के ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ से पहले, राज्य सरकार ने चार ऐसे क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये सम्मेलन उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में होंगे।
पटेल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही थे जिन्होंने 2003 में जब वे मुख्यमंत्री थे, तब ‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ के अपने परिवर्तनकारी विचार से गुजरात को देश के विकास इंजन में बदल दिया था।
उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनके (प्रधानमंत्री) द्वारा शुरू किए गए ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ की बदौलत राज्य में बदलाव आया है और आप सभी इसके गवाह हैं। ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ की सफलता के कारण यह राज्य देश के सबसे अधिक औद्योगिक और शहरीकृत राज्यों में से एक है।’’
पटेल ने बताया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में गुजरात का योगदान अब 8.2 प्रतिशत है, औद्योगिक उत्पादन में यह 18 प्रतिशत है और निर्यात में यह 27 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के हर कोने का विकास ज़रूरी है। औद्योगिक सफलता के पिछले दो दशकों में हमने देखा है कि औद्योगिक विकास मुख्य शहरी केंद्रों के आसपास केंद्रित रहा है। अब हमने वाइब्रेंट गुजरात की सफलता को क्षेत्रीय स्तर तक ले जाने का फ़ैसला किया है।’’
पटेल ने कहा, ‘‘प्रथम वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन नौ और 10 अक्टूबर को उत्तरी गुजरात के मेहसाणा में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद हर तीन महीने में राज्य के अन्य हिस्सों में तीन अन्य सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।’’
मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि इससे जनवरी 2027 में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का मार्ग प्रशस्त होगा।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ सभी से ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ की अवधारणा पर भी ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है, ताकि स्थानीय उत्पादों को दुनिया तक पहुंचाया जा सके और भारतीय उत्पादों के लिए ब्रांड पहचान बनाई जा सके।
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का 11वां संस्करण 2027 में आयोजित किया जाएगा और इससे पहले 2024 में शिखर सम्मेलन हुआ था। इस 2027 शिखर सम्मेलन से पहले, राज्य सरकार अगले वर्ष के दौरान चार अलग-अलग क्षेत्रों में चार क्षेत्र-विशिष्ट क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी।
भाषा यासिर