जीएसटी व्यवस्था में व्यापक बदलाव देशवासियों के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: यादव
दिमो मनीषा राजकुमार
- 04 Sep 2025, 02:47 PM
- Updated: 02:47 PM
(फाइल फोटो के साथ)
उज्जैन (मध्यप्रदेश), चार सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि जीएसटी ढांचे में सुधार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों के प्रति इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद, वह उद्यमियों समेत सभी का ध्यान रखते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी केंद्र के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीबों, किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने जिस तरह से दुनिया के सामने अपनी छवि पेश की है, वह उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के मौजूदा माहौल में भी, वह अपने देशवासियों, उद्यमियों और गरीब से गरीब लोगों का ध्यान रखते हैं।
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद ने बुधवार को घोषणा की कि रोटी/पराठा से लेकर ‘हेयर ऑयल’, आइसक्रीम और टीवी तक तथा आम इस्तेमाल की सभी वस्तुओं की कीमतें कम होंगी, जबकि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर की दर शून्य कर दी जाएगी।
परिषद ने 22 सितंबर से प्रभावी, स्लैब को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दी। व्यक्तिगत उपयोग की लगभग सभी वस्तुओं पर कर दरों में कटौती होगी क्योंकि सरकार घरेलू खर्च को बढ़ावा देने और अमेरिकी टैरिफ के आर्थिक प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रही है।
यादव ने कहा ,‘‘मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में घोषणा की थी कि लोगों को जल्द ही कई लाभ मिलेंगे। जैसा कि उन्होंने कहा, ये लाभ (जीएसटी में छूट) नवरात्रि (22 सितंबर) से उपलब्ध होंगे।’’
मुख्यमंत्री ने शैक्षिक सामग्री, विशेष रूप से चार्ट, पेंसिल, ग्लोब और नोटबुक पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने के फैसले की भी सराहना की तथा कहा कि ये हर छात्र के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों को बड़ी वैश्विक आर्थिक ताकतों से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कृषि उपकरणों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने से उनके निर्देश स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर टायर, जैव कीटनाशक, सिंचाई प्रणाली, स्प्रिंकलर, कृषि, बागवानी, आदि पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करना किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है ताकि ‘‘हर व्यक्ति स्वस्थ रहे।’’
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कैंसर की दवाओं समेत जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटाकर राहत दी गई है।
यादव ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि गरीब, मध्यम वर्ग और दैनिक जीवन की वस्तुओं का उपयोग करने वाले सभी लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने जीएसटी दरों को चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब करने के कदम को सराहनीय बताया और कहा कि इससे गरीबों, किसानों एवं आम लोगों को राहत मिलेगी।
पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, तोमर ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार सभी नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएंगे।
उन्होंने कहा कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के कर स्लैब को समाप्त कर दिया गया है तथा इन वस्तुओं को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब में रखने से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को शून्य करने का कदम ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे आम आदमी स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करके बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा।
भाषा दिमो मनीषा