रेवंत रेड्डी ने कविता के आरोपों को खारिज किया
प्रीति नोमान
- 03 Sep 2025, 10:53 PM
- Updated: 10:53 PM
हैदराबाद, तीन सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता द्वारा पार्टी विधायक टी. हरीश राव के साथ ‘‘गुप्त समझौते’’ के आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें ‘‘ऐसे गंदे लोगों के साथ शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।’’
रेड्डी ने कहा कि उन्हें ‘‘बीआरएस के पारिवारिक विवादों में नहीं घसीटा जाना चाहिए।’’
उन्होंने अपने गृह जिले महबूबनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआरएस का नाम लिए बिना पार्टी पर ‘‘ऐसा माहौल बनाने का आरोप लगाया, जिसमें प्रतिद्वंद्वी पार्टियां टिक नहीं सकेंगी।’’
रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘विधायक बनने की आकांक्षा रखने वाले राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए।’’
बीआरएस के भीतर पारिवारिक विवादों पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ये विवाद ‘‘कथित रूप से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के बंटवारे को लेकर हैं।’’
रेड्डी ने दावा किया, ‘‘एक का कहना है कि हरीश राव और संतोष कुमार के पीछे रेवंत रेड्डी का हाथ है और दूसरे का कहना है कि के. कविता के पीछे रेवंत रेड्डी हैं। तेलंगाना की जनता आपको पहले ही नकार चुकी है। क्या कोई आपके साथ खड़ा होगा? मैं चार करोड़ तेलंगानावासियों के पीछे हूं और उनके लिए काम कर रहा हूं। मेरे पास इतना समय नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने आप लोगों को पहले ही नकार दिया है। आप एक हज़ार रुपये के पुराने नोट की तरह हो। पार्टी वक़्त के साथ खत्म हो जाएगी। ’’
मुख्यमंत्री ने स्थिति की तुलना अन्य राजनीतिक पार्टियों से करते हुए कहा, ‘‘जनता पार्टी एक समय लोकप्रिय थी, लेकिन अब गायब हो गई है और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) एक शानदार पार्टी थी जिसने कई लोगों को अवसर दिए। लेकिन कुछ लोगों की साजिशों के कारण तेदेपा को अब तेलंगाना में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।’’
रेड्डी ने बीआरएस के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए दावा किया, ‘‘इतने सारे बुरे काम करने के बाद आप कैसे बचे रह सकते हैं?’’
सरकार की ‘इंदिरम्मा इंदलु’ आवास योजना के तहत निर्मित घरों के ‘गृह प्रवेशम’ (गृह प्रवेश समारोह) के अवसर पर भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हरीश राव के मिलीभगत होने के उन पर लगे आरोपों का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने बीआरएस को ‘सांप’ करार देते हुए कहा कि जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में उसे पहले ही मार डाला है। उन्हें उस सांप को मारने की क्या ज़रूरत है जो पहले ही मर चुका है?
रेड्डी ने चंद्रशेखर राव पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि पिता ने अपने बच्चों को बंगले, फार्महाउस, व्यवसाय, अखबार और एक टीवी चैनल दिया, लेकिन वह उन्हें खुशी या शांति नहीं दे सके।
उन्होंने कहा, ‘‘वे आपस में लड़ रहे हैं। वे अचानक मेरा नाम लेने लगे।’’
बीआरएस से निलंबित की गईं कविता ने संवाददाता सम्मेलन में अपने चचेरे भाई हरीश राव पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ ‘गुप्त समझौता’ करने का आरोप लगाया।
पार्टी संस्थापक एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की है और संकेत दिया कि उनके पिता पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का ‘दबाव’ है।
भाषा प्रीति