अपशब्दों पर प्रधानमंत्री का भावुक होना झूठ और कपट की राजनीति का उदाहरण : तेजस्वी यादव
कैलाश खारी
- 03 Sep 2025, 10:39 PM
- Updated: 10:39 PM
पटना, तीन सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री की मां को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने पर भावुक होना "झूठ और कपट की राजनीति" का उदाहरण है।
पिछले सप्ताह दरभंगा में कांग्रेस के मंच से लाउडस्पीकर पर अपशब्द कहने वाले 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन !इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने स्पष्ट किया है कि उस व्यक्ति का उनसे कोई संबंध नहीं है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, ‘‘दरभंगा की उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रधानमंत्री विदेश चले गए थे और वहाँ विदेशी नेताओं के साथ उनकी हंसी-मजाक वाली तस्वीरें सामने आईं। लेकिन जैसे ही वे लौटे, तो भावुक हो गए।"
उन्होंने कहा कि किसी पर ‘‘50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’’ जैसे अभद्र कटाक्ष करते समय प्रधानमंत्री की संवेदनाएं कहां थीं?
राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'डीएनए' को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा विधायकों ने विधानसभा में उन्हें और उनकी पार्टी के सहयोगियों को भद्दी गालियां दी थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी की मां का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करता, लेकिन सार्वजनिक जीवन में अभद्र आचरण पर भाजपा को भी जवाब देना होगा।’’
तेजस्वी यादव ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की महिला शाखा द्वारा चार सितंबर को बुलाए गए पांच घंटे के बिहार बंद की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘वे सत्ता में हैं और फिर भी बंद का आह्वान कर रहे हैं। दरअसल, हमारी यात्रा की सफलता से भाजपा घबराई हुई है।’’
उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने 25 जिलों में 1,300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की और जनता से जबरदस्त समर्थन मिला।
नेता प्रतिपक्ष ने तंज करते हुए कहा, ‘‘बंद से केवल एक दिन के लिए स्कूल बंद होंगे। वैसे भी जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो स्कूल बंद रहते हैं, इसलिए राजग को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।’’
भाषा कैलाश