ब्रिटेन में सड़क हादसे में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत
राखी अविनाश
- 03 Sep 2025, 10:15 PM
- Updated: 10:15 PM
लंदन/ हैदराबाद, तीन सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स में एक गोल चक्कर पर दो कारों की टक्कर में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार तड़के रेले स्पर गोल चक्कर पर हुई।
छात्र हैदराबाद के रहने वाले थे और ब्रिटेन में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।
दुर्घटना में चैतन्य तार्रे (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय ऋषि तेजा रपोलू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रपोलू के चाचा आर नागेंद्र ने बुधवार को 'पीटीआई-वीडियो' को बताया कि उनका भतीजा लंदन में एमबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
उन्होंने कहा कि लंदन में तेलुगु एसोसिएशन और उनके कुछ रिश्तेदार पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र भारत लाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने संबंधित अधिकारियों को शव भारत वापस लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों जी किशन रेड्डी और बी संजय कुमार ने भी शव को भारत लाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखे हैं।
तार्रे के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने टीवी चैनलों को बताया कि वह इसी साल फरवरी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन गया था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें सूचना मिली थी कि एक सड़क दुर्घटना हुई है और तार्रे की हालत गंभीर है। बाद में उसके दोस्तों ने परिवार को बताया कि तार्रे की मृत्यु हो गई है।
एक रिश्तेदार के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब तार्रे गणेश विसर्जन से लौट रहा था। परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द शहर लाने में मदद की अपील की है।
एसेक्स पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार चला रहे पूर्वी लंदन के दो लोगों को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
एसेक्स पुलिस ने एक बयान में कहा, "दुख की बात है कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारी उनके परिवारों की सहायता कर रहे हैं। पांच अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।"
बयान के अनुसार, "दोनों कारों के चालकों को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण मौत और गंभीर चोट पहुंचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। दोनों को 20 नवंबर तक जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले में जांच जारी है।"
एसेक्स पुलिस ने दुर्घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी, सीसीटीवी या अन्य फुटेज के लिए जनता से अपील की है।
ब्रिटेन स्थित 'नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन' (एनआईएसएयू) ने एक बयान जारी कर छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। माना जा रहा है कि वे छात्र अपने साथियों के साथ गणेश विसर्जन समारोह से लौट रहे थे।
एनआईएसएयू ने एक बयान में कहा, "हम ब्रिटेन के एसेक्स में हुई सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हैं जिसमें तेलुगु समुदाय के नौ छात्र शामिल थे। इस दुर्घटना में दो युवा छात्र, चैतन्य तार्रे और ऋषि तेजा रपोलू की मौत हो गयी। इस कठिन समय में हम उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"
भाषा राखी