जम्मू रेल मंडल ने भारी बारिश से फंसे यात्रियों की मदद के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाईं
जितेंद्र माधव
- 28 Aug 2025, 09:24 PM
- Updated: 09:24 PM
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण फंसे सैकड़ों पर्यटकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचने में मदद करने के लिए जम्मू रेल मंडल ने बृहस्पतिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और जिला प्रशासन के साथ समन्वय से दो विशेष ट्रेनें चलाईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, पहली विशेष ट्रेन संख्या 02238, लगभग 1,200 से 1,400 यात्रियों को लेकर अपराह्न पौने चार बजे जम्मू से बनारस के लिए रवाना हुई।
इसके बाद, नयी दिल्ली के लिए एक दूसरी विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई, जो लगभग 1,200 यात्रियों को लेकर शाम पांच बजे रवाना हुई।
पिछले दो दिनों में जम्मू क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण रेल व सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ जिससे बड़ी संख्या में लोग, खासकर तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। वहीं कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए भूस्खलन के कारण 34 लोगों की मौत हो गई।
बुधवार सुबह तक जम्मू क्षेत्र में वर्ष 1910 के बाद से सबसे भारी बारिश दर्ज की गई।
बुधवार को 380 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।
उत्तर रेलवे ने बुधवार को रिकॉर्ड बारिश से हुई तबाही के कारण जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया था जबकि 64 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर या तो बीच में ही रोक दिया गया था फिर गंतव्य बदल दिये गये थे।
प्रेस नोट के मुताबिक, “यात्रियों ने ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में की गई त्वरित और कुशल व्यवस्थाओं के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की। भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवाओं में भारी व्यवधान आया, जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू क्षेत्र में फंस गए।”
प्रेस नोट में बताया गया, “मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के समग्र पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक जसवंत सिंह व मनोज मीणा के नेतृत्व में समर्पित टीमों ने अथक परिश्रम किया।”
प्रेस नोट के मुताबिक, “उन्होंने (अधिकारियों ने) विशेष ट्रेनों के समय पर और सुचारू प्रस्थान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर समन्वय किया।”
अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने भी यात्रियों को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से बस में चढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
सिंघल ने बताया, “बाढ़ में फंसे यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने के साथ-साथ रेलवे प्रशासन ने जम्मू, कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी, पठानकोट छावनी, पठानकोट सिटी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उनके भोजन और पानी की भी व्यवस्था की।”
उन्होंने बताया, “स्थानीय लोगों की मदद से कई जगहों पर लंगर लगाए गए और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई। फंसे हुए यात्रियों ने रेलवे प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।”
जम्मू-पठानकोट में भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं क्योंकि रेलवे ट्रैक और पुल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर यात्री कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहे हैं।
माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में भी बुधवार को 24 घंटे में 284 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भाषा जितेंद्र