श्रेयंका, प्रिया भारत ‘ए’ महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर
सुधीर नमिता
- 24 Jul 2025, 07:45 PM
- Updated: 07:45 PM
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा भारत महिला ‘ए’ टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं।
दोनों खिलाड़ियों का इस दौरे में भाग लेना भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 10 जुलाई को दी जाने वाली फिटनेस मंजूरी पर निर्भर था लेकिन दोनों खिलाड़ी अभी ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में अपने खेलने के लिए वापसी के प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।
भारत ‘ए’ को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ तीन टी20, तीन 50 ओवर के मैच और चार दिवसीय एक लाल गेंद के मैच वाली बहु प्रारूप श्रृंखला खेलनी है। श्रृंखला सात अगस्त को मैकाय में पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगी जिसके बाद नौ और 10 अगस्त को इसी मैदान पर अन्य दो मैच खेले जाएंगे।
तीन एकदिवसीय मैच 13, 15 और 17 अगस्त को नॉर्थ्स में खेले जाएंगे। एकमात्र बहु दिवसीय मैच 21 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के एल्बियन स्थित एलेन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा।
महिला चयन समिति ने अब तीनों प्रारूपों में धारा गुर्जर (जिन्हें पहले एकदिवसीय और बहु दिवसीय टीम में शामिल किया गया था) और प्रेमा रावत (जो पहले टी20 टीम का हिस्सा थीं) को शामिल किया है।
समिति ने यस्तिका भाटिया को भी एकदिवसीय टीम में जगह दी है।
अपडेट भारत ‘ए’ टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, डी वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप, तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, धारा गुर्जर।
अपडेट भारत ‘ए’ एकदिवसीय टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, तेजल हस्बनिस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप, धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया।
अपडेट भारत ‘ए’ बहु दिवसीय टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, तेजल हस्बिनस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप, धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत।
भाषा सुधीर