‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ की पहली तीन इमारतों का निर्माण सितंबर तक पूरा हो जाएगा: सरकार
सुभाष अविनाश
- 24 Jul 2025, 07:24 PM
- Updated: 07:24 PM
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ की पहली तीन इमारतों का निर्माण सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
इन इमारतों का निर्माण केंद्र की महत्वाकांक्षी ‘सेंट्रल विस्टा’ पुनर्विकास योजना के तहत किया जा रहा है और इनमें विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालय होंगे। ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ (सीसीएस) के अंतर्गत कुल 10 इमारतों का निर्माण किया जाएगा।
तीन इमारतों का निर्माण पूरा होने के करीब है, जबकि तीन अन्य इमारतें भी निर्माणाधीन हैं और उनका निर्माण अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पहली तीन इमारतों - सीसीएस 1, सीसीएस 2 और सीसीएस 3 - का 88 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह सितंबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि इमारत संख्या 10 के अगले साल अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि सीसीएस 6 और सीसीएस 7 के अक्टूबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
योजना के अनुसार, रायसीना हिल्स पर स्थित करीब एक सदी पुरानी इमारतें, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक, जिनमें गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय सहित कई मंत्रालय स्थित हैं, को एक भव्य संग्रहालय का रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का काम किया जाएगा।
गृह और अन्य मंत्रालयों के कार्यालय पहले तीन भवनों में स्थानांतरित हो जाएंगे।
इस वर्ष की शुरुआत में, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने नॉर्थ ब्लॉक के पुनर्निर्माण के लिए 338 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली एक निविदा जारी की थी।
साउथ ब्लॉक में भी, दूसरे चरण में इसी तरह की मरम्मत और नवीनीकरण का काम किया जाएगा।
रायसीना हिल्स पर स्थित केंद्रीय सचिवालय की दो इमारतों को विश्वस्तरीय सांस्कृतिक संस्थान, युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा।
अपने जवाब में साहू ने कहा कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत नये संसद भवन, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव और कर्तव्य पथ के पुनर्विकास की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
भाषा सुभाष