केरल : भाजपा ने कैथोलिक संस्था की युवाओं से राजनीति में आने की अपील का स्वागत किया
राखी मनीषा
- 08 Jul 2025, 02:16 PM
- Updated: 02:16 PM
तिरुवनंतपुरम, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) की ईसाई युवाओं से मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होने की अपील का स्वागत किया है और कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं के राजनीति में प्रवेश करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का समर्थन करती है।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘विकसित केरल के लिए ऐसे दूरदर्शी युवा नेताओं की जरूरत है जो सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हों।’’
चंद्रशेखर ने लिखा, ‘‘सामाजिक जीवन में सक्रिय रूप से भाग लेने और समाज की सेवा करने के लिए ईसाई युवाओं से की गई केसीबीसी की अपील की सराहना करता हूं। भाजपा की केरल इकाई उन युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत करती है जो राजनीति में आकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहते हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। विकसित केरल के लिए सभी के विकास हेतु प्रतिबद्ध दूरदर्शी युवा नेताओं की जरूरत है।’’
भाजपा नेता की यह टिप्पणी उस अपील के दो दिन बाद आई है, जिसमें केरल की एक प्रमुख कैथोलिक संस्था ने ईसाई युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा था कि मुख्यधारा की राजनीति से दूरी बनाना उचित नहीं है।
केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) के युवा आयोग ने छह जुलाई को युवाओं के लिए जारी अपने परिपत्र में यह अपील की थी।
परिपत्र में कहा गया था, ‘‘आज की राजनीतिक स्थिति अत्यधिक अव्यवस्थित और भ्रमित करने वाली है, ऐसे में नेतृत्व कौशल और विवेकशीलता रखने वाले समुदाय के युवाओं का राजनीति से दूर रहना उचित नहीं है।’’
इसमें यह भी रेखांकित किया गया कि समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए ज्ञान और प्रतिभा से युक्त नयी पीढ़ी का राजनीति में आना अत्यंत आवश्यक है।
केसीबीसी युवा आयोग के अध्यक्ष क्रिस्तुदास आर द्वारा जारी यह परिपत्र सभी संप्रदायों की, कैथोलिक गिरजाघरों में रविवार को सामूहिक प्रार्थना के दौरान पढ़ा गया।
भाषा राखी