बिहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, छह घायल
अमित संतोष
- 18 May 2025, 11:14 PM
- Updated: 11:14 PM
कटिहार/अररिया, 18 मई (भाषा) बिहार के कटिहार और अररिया जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला और उसकी दो साल की बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि पहली दुर्घटना में, कटिहार जिले में एक तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटोरिक्शा में सवार एक महिला शिक्षिका और उसकी दो साल की बेटी की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिंपल कुमारी (महिला शिक्षिका) और उनकी बेटी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में सिंपल कुमारी की मां, दो पुरुष शिक्षक और ऑटोरिक्शा चालक शामिल है।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह घटना रविवार दोपहर प्राणपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत कुसियारी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों के अनुसार, एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ऑटोरिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला शिक्षिका और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि मृतक महिला शिक्षिका की मां और ऑटोरिक्शा चालक समेत चार घायलों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने सड़क को खाली किया।
अररिया जिले में एक अन्य दुर्घटना में, सिमराहा पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत सौरगांव इलाके में रविवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक यादव (45) और मोहम्मद रऊफ (48) के रूप में हुई है।
सिमराहा पुलिस थाने के प्रभारी प्रेम भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह घटना रविवार दोपहर सौरगांव इलाके में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बाइक की गति तेज थी और बाइक सवारों ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों के बीच टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां अशोक यादव और मोहम्मद रऊफ को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा
अमित